×

कश्मीर ने ओढ़ी बर्फ की चादर, बिखेर रहा हर तरफ अपनी खूबसूरती

भारत के जम्मू-कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है। हर साल यहां लोग देश-विदेश से घूमने आतें हैं।

Roshni Khan
Published on: 7 Nov 2019 4:22 PM IST
कश्मीर ने ओढ़ी बर्फ की चादर, बिखेर रहा हर तरफ अपनी खूबसूरती
X

श्रीनगर: भारत के जम्मू-कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है। हर साल यहां लोग देश-विदेश से घूमने आतें हैं। अब तो सर्दियों के मौसम शुरू हो चुके हैं और यहां पर बर्फबारी ने दस्तक दे दी है। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर सहित पहाड़ों पर भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहां यातायात में लोगों को दिक्कत आ रही है वहीं श्रीनगर में यातायात और टेलीफोन सेवाएं ठप हो गई हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ मौसम की पहली बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी का माहौल है।

ये भी देखें:मिली नई सौगात! BSNL और MTNL के कर्मचारियों के लिए वीआरएस योजना

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने की घोषणा के बाद पर्वतीय इलाकों में बुधवार को पहली बार इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई।

कश्मीर घाटी के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग के ऊंचाई वाले स्थानों पर लगभग दो फुट बर्फ गिरी, जबकि तंगदूरी इलाके में 1।5 फुट बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में 5 से 8 नवंबर के बीच मौसम खराब और बर्फबारी का अंदाजा लगाया जा रहा था।

ताजा बर्फबारी व बारिश से मैदान से पहाड़ों तक तापमान में भारी कमी आई है और घाटी पूरी तरह ठंड की चपेट में आ गई है।

Kashmir

ये भी देखें:इस डायरेक्टर ने कहा था- कमल हासन में नहीं है एक्टिंग के गुण, फिर जो हुआ….

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बुधवार सुबह ही बर्फबारी शुरू हो गई। जिस वजह से वहां के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पढ़ रही हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story