×

ट्रंप से बौखलाया पाकिस्तान: कश्मीर में जारी हुआ हाईअलर्ट, सेना ने संभाला मोर्चा

बता दें कि स्थानीय पुलिस बल कई स्थानों पर नाके लगाकर घाटी जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं। ध्यान रहे कि 31 जनवरी को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ के बाद आतंकियों का एक दल ट्रक में सवार होकर कश्मीर जा रहा था, जिन्हें नगरोटा के बन टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

Shivakant Shukla
Published on: 24 Feb 2020 2:29 PM IST
ट्रंप से बौखलाया पाकिस्तान: कश्मीर में जारी हुआ हाईअलर्ट, सेना ने संभाला मोर्चा
X

जम्मू कश्मीर: जहां एक तरफ दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं तो वहीं पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के एक वाहन से कश्मीर की ओर जाने की सूचना पर जम्मू-कठुआ नेशनल हाईवे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

अलर्ट पर सेना

बता दें कि स्थानीय पुलिस बल कई स्थानों पर नाके लगाकर घाटी जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं। ध्यान रहे कि 31 जनवरी को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ के बाद आतंकियों का एक दल ट्रक में सवार होकर कश्मीर जा रहा था, जिन्हें नगरोटा के बन टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ में मार गिराया गया था।

ये भी पढ़ें—इधर ट्रंप का भारत दौरा, उधर PM का इस्तीफा, कश्मीर-CAA पर बोलना पड़ा भारी

सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

रक्षा सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को शनिवार को इनपुट मिले थे कि आतंकियों का एक दल कश्मीर के लिए रवाना हुआ है। इसके बाद से ही पुलिस व सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कठुआ से लेकर जम्मू तक हाईवे पर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है।

एक सप्ताह पहले तीन हथियारबंद संदिग्ध देखे गए थे

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले कठुआ व राजोरी में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए थे। जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर 17 फरवरी की देर रात कठुआ जिले के मग्गर खड्ड के नजदीक तीन हथियारबंद संदिग्ध देखे जाने के बाद कई घंटे सघन तलाशी अभियान चलाया गया था।

कठुआ में स्कूटी सवार स्थानीय युवक ने रात में जराई नाके पर पुलिस को सूचना दी थी कि उसने हाईवे पर हथियारबंद तीन लोग देखे गए हैं।

ये भी पढ़ें—पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले को गोली मारने का कानून: मंत्री जी ने दिया बयान

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story