×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हिमाचल में कोरोना पर अच्छी खबर, अब सिर्फ इतने रह गए हैं मामले

कोरोना महामारी से देश-दुनिया के सभी लोग अभी भी परेशान है। वही भारत के हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। हिमाचल में अब 5 फीसदी ही कोरोना के मामले रह गए हैं।

Monika
Published on: 20 Jan 2021 9:35 AM IST
हिमाचल में कोरोना पर अच्छी खबर, अब सिर्फ इतने रह गए हैं मामले
X
हिमाचल में पांच फीसदी रह गए कोरोना के मामले, मृत्युदर में भी आई कमी

शिमला: कोरोना महामारी से देश-दुनिया के सभी लोग अभी भी परेशान है। वही भारत के हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। हिमाचल में अब 5 फीसदी ही कोरोना के मामले रह गए हैं। कोरोना के केस कम होने से यहाँ के लोग वैक्सीन लगवाने से परहेज कर रहे हैं।

नहीं हो रहा टारगेट अचीव

बता दें , भारत में 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू हो चूका है। हिमाचल में अभी स्वास्थ्य कर्मियों को जो वैक्सीन लगाई जा रही है, इसमें भी टारगेट अचीव नहीं हो रहा है। जिसके दो दिन में प्रदेश के 60 और 65 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 98 फीसदी रिकवरी रेट हो गया है।

5 से कम लोगों की मौत

जहां कोरोना संक्रमण में कमी आई है , वही मरने वालों की भी संख्या कम हुई है। पहले मृत्यु दर 2 फीसदी तक थी, वही अब 0.2.फीसदी ही रह गई है। करीब 20 दिन से प्रदेश में 5 से कम लोगों की मौत हुई है। खबरों की माने तो स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस बीच हो भी मौ हुई उन सभी की उम्र 75 व इसे ज्यादा ही थी। प्रदेश सरकार की और से की गई सख्ती का नतीजा है कि आज यहा कोरोना के मामलों में अंकुश लगा है।

ये भी पढ़ें: उठाई जा रही लाशें: बंगाल में भयानक हादसा, ट्रक से भिंडी कई गाड़ियां, मौतें ही मौतें

खाली हो रहे बेड

एक समय ऐसा भी था जब कोरोना मरीजों को हिमाचल में बीएड नहीं मिल रहे थे। वही आज वही सेंटर खली हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज नेरचौक, नाहन, आईजीएमसी में सभी वार्ड खाली होते दिख रहे हैं। अब प्रदेश में कुल 600 संकर्मित मामले हैं। जिसमे से ज़्यादातर लोग अपने घरों में भी आइसोलेट हुए हैं। कोरोना मामलों में कमी, रिकवरी रेट में सुधार दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: क्या राहुल-प्रियंका में चल रही है अघोषित जंग, लग रहा कांग्रेस को पलीता

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story