TRENDING TAGS :
पाकिस्तान में गोरखनाथ मंदिर, इतने साल पुराना इसका इतिहास
पाकिस्तान के इस गोरखनाथ मंदिर को तकरीबन छह दशक के बाद इस मंदिर में दीपावली मनाई गई। आपको बता दें कि दीपावली के मौके पर इस मंदिर में बड़ी धूमधाम से लोगों ने पूजा अर्चना कर मंदिर में जश्न मनाया।
गोरखपुर : गोरखपुर का सबसे प्रसिद्ध मंदिर गोरखनाथ को तो सभी लोग जानते होंगे। इसके साथ कितने लोगों ने इस मंदिर के दर्शन भी किए होंगे। क्या आप लोग पकिस्तान के गोरखनाथ के भव्य मंदिर को जानते हैं ? तो आज जानते हैं इस मंदिर के रहस्य को। जो पाकिस्तान में बटवारे से पहले का बना हुआ यह भव्य मंदिर है।
1851 पाकिस्तान में इस मंदिर का निर्माण
गोरखनाथ का यह मंदिर पकिस्तान के पेशावर शहर के गोरखखत्री क्षेत्र का है। आपको बता दें कि इस मंदिर का निर्माण 1851 में किया गया था। लेकिन इसके जब देश आजाद हुआ तब 1947 में बंटवारे के बाद इस मंदिर को बंद कर दिया गया था। हालांकि इस मंदिर व्यस्थापक कि पुत्री फूलवती के द्वारा पेशावर हाईकोर्ट में अपील के बाद 2011 में इस मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था।
इस मंदिर में मनाई गयी दीपावली
पाकिस्तान के इस गोरखनाथ मंदिर को तकरीबन छह दशक के बाद इस मंदिर में दीपावली मनाई गई। आपको बता दें कि दीपावली के मौके पर इस मंदिर में बड़ी धूमधाम से लोगों ने पूजा अर्चना कर मंदिर में जश्न मनाया। यह कहा जाता है कि गोरखनाथ महाराज ने पुरे भारत का भ्रमण किया उसके बाद अनेक ग्रंथो की रचना की थी।
यह भी पढ़ें : वैक्सीन पर बड़ी खबर: डोज में दिखे साइड इफेक्टस, दी गई ये सलाह
गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर
गोरखनाथ का यह मंदिर गोरखपुर में बहुत प्रसिद्ध माना जाता है। आपको बता दें कि इस मंदिर में काफी मान्यताएं मानी जाती है। इस मंदिर के दर्शन करने लोग देश विदेश से आते हैं। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री की जन्मभूमि भी मानी जाती है। गोरखनाथ के नाम पर इस जिले का नाम गोरखनाथ रखा गया था। इसके साथ इस गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला लगता है। जो बेहद प्रसिद्ध मेला होता है। इसे देखने देश भर से लोग आते हैं। गोरखनाथ के इस मंदिर में खिचड़ी मेले में पहली खिचड़ी नेपाल के राजा चढ़ाते हैं।
यह भी पढ़ें :नीता अंबानी का ऐसा लग्जरी जेट, मुकेश अंबानी ने किया है गिफ्ट
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।