×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

HOWDY MODI LIVE: अबकी बार ट्रंप सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे, जहां वह अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों से मुलाक़ात भी करेंगे। हालांकि, इस मुलाक़ात का अभी तक कोई टाइम जारी नहीं किया गया है।

Manali Rastogi
Published on: 29 May 2023 5:57 PM IST
HOWDY MODI LIVE: अबकी बार ट्रंप सरकार
X

ह्यूस्टन: ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम गुरबानी से शुरू हो गया है। रंगारंग आगाज के साथ यह कार्यक्रम मोदीमय हो गया है।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गये हैं। पीएम मोदी मंच पर आ गये हैं, जहां से वो 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करने वाले हैं। कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत करने लिए पहुंच गये हैं। वह पीएम मोदी के साथ 100 मिनट तक मंच साझा करेंगे।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब अमेरिका में किसी देश के नेता इतना बड़ा शो कर रहे हैं। बता दें कि पीएम अमेरिका में रह रहे कश्मीरी पंडितों से भी मिले हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- आज मैं ह्यूस्टन में अपने दोस्त के साथ रहूँगा, आज का दिन शानदार रहेगाा। बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस कार्यक्रम में मंच साझा कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा...

ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी परिचय के मोहताज नही हैं। अरबो लोग ट्रंप के एक एकशब्द को फालो करते है। अंतरराष्ट्रीय राजनीति में इनका अलग महत्व है| राष्ट्रपति ट्रंप अद्भुत और अभुतपूर्व है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अबकी बार ट्रंप सरकार...

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा...

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं| मै कार्यक्रम में आ कर बहुत रोमांचित हूं| ट्रम्प ने मोदी को 2019 चुनाव जीतने की बहुत बहुत बधाई| मेरा सौभाग्य है कि मैं इस वक्त मोदी क साथ हूं| हमारे सपने साझा है, हमारा भविष्य उज्जवल है| इसके साथ ही ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका का सबसे अच्छा दोस्त भारत है| हमें प्रवाशी भारतियों पर गर्व है| भारत अमेरिका के रिश्ते पहले से ज्यादा मजबूत हो रहे हैं|

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में दुनिया भारत में एक मजबूत देख बन कर उभरा है| दोनों देशो का सविधान WITH THE NATION से शुरू होता है| कश्मीरी पंडितों ने आर्टिकल 370 पीएम मोदी को बधाई दी है| प्रधानमंत्री मोदी में मै अपार संभावनाए देख रहा हूं| प्रवाशी भारतीय अमेरिका को मजबूत बना रहे है| सुरक्षा पर दोनों देश मिलकर काम कर रहे है|

यह भी पढ़ें: क्या ‘हाउडी मोदी’ से दुनिया भर में भारत की छवि होगी और मजबूत? पढ़ें ये रिपोर्ट

फैंस के लिए खुला स्टेडियम

एनआरजी स्टेडियम के गेट मोदी फैंस के लिए खुल गए हैं। फैंस ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम के लिए काफी उतशीत हैं। स्टेडियम मोदी और ट्रंप के भाषण से पहले यानि रात 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत है गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

यह भी पढ़ें: कश्मीरी नेताओं का सफाया! 370 पर अमित शाह का बड़ा बयान

कार्यक्रम के अनुसार इसके ठीक बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम का प्रसारण तीन भाषाओं में किया जा रहा है। अंग्रेजी और हिंदी के अलावा इस कार्यक्रम को स्पेनिश भाषा में भी प्रसारित किया जा रहा है।

एक हफ्ते तक यूएस दौरे पर मोदी

एक हफ्ते की अमेरिका यात्रा पर पीएम मोदी गए हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी एनर्जी कैपिटल ह्यूस्टन में एनर्जी सेक्टर के सीईओ से मुलाकात की और 50 लाख टन एलएनजी पर करार हुआ। इसके अवाला पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय, कश्मीरी पंडितों और बोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकात की।

Image result for Howdy Modi

यह भी पढ़ें: बालाकोट: भारतीय सेना ने इस जगह की थी एयर स्ट्राइक, PAK ने शुरू किया टेरर कैंप

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

  • 23 सितंबर: क्लाइमेट समिट को संबोधित करेंगे।
  • आतंकवाद मामले पर नेता दुनियाभर के कई नेताओं से मिलेंगे।
  • अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मुलाकात।
  • 24 सितंबरः यूएनएसजी की ओर से लंच में हिस्सा लेंगे।
  • महात्मा गांधी की 150वी वर्षगांठ पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में 3 चीजों की शुरुआत करेंगे।
  • गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे।
  • ब्लूमबर्ग के सीईओ से मुलाकात।
  • 25 सितंबरः CARICOM की बैठक में हिस्सा लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप समेत 20 नेताओं से मुलाकात संभव।
  • 27 सितंबर: यूएनजीए सेशन को संबोधित करेंगे।

Image result for Howdy Modi

यह भी पढ़ें: बाढ़-बारिश की चेतावनी: बहुत बुरे होंगे अगले 5 दिन, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों से करेंगे मुलाक़ात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे, जहां वह अमेरिकी कांग्रेस सदस्यों से मुलाक़ात भी करेंगे। हालांकि, इस मुलाक़ात का अभी तक कोई टाइम जारी नहीं किया गया है।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story