×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

GHMC वोटिंग: हैदराबाद नगर निगम के 150 वार्डों के लिए मतदान,पार्टियों ने लगाया जोर

हैदराबाद नगर निगम चुनाव में अब तक 45 फीसदी के आसपास ही वोटिंग रही है। 2009 के हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 42.04 फीसदी वोटिंग हुई थी।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 1 Dec 2020 8:49 AM IST
GHMC वोटिंग: हैदराबाद नगर निगम के 150 वार्डों के लिए मतदान,पार्टियों ने लगाया जोर
X
हैदराबाद में हुए अब तक के चुनाव में 50 फीसदी वोटिंग भी नहीं हो सकी है

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नगर निगम के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतों की गिनती चार दिसंबर को होगी। हैदराबाद नगर निगम चुनाव पर देश भर की निगाहें हैं। इस चुनाव में 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में हैं। हैदराबाद नगर निगम चुनाव में कुल 74,67,256 मतदाता है। 150 सीटों के लिए 9101 वोटिंग बूथ बनाए गए हैं।

किसके कितने प्रत्याशी

यहां नगर निगम चुनाव की कुल 150 सीटों पर कुल 1122 प्रत्याशी में बीजेपी के 149 प्रत्याशी हैं तो टीआरएस ने सभी 150 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं कांग्रेस 146 जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने महज 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। टीडीपी 106, सीपीआई 17, सीपीएम 12, निर्दलीय 415 और अन्य पार्टियों से 76 प्रत्याशी मैदान में है।

यह पढ़ें...काशी में PM मोदी ने साधा चीन पर निशाना, विस्तारवादी ताकतों को मिला मुंहतोड़ जवाब

अब तक वोटिंग 50 फीसदी भी नहीं

बता दें कि हैदराबाद नगर निगम चुनाव में अब तक 45 फीसदी के आसपास ही वोटिंग रही है। 2009 के हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 42.04 फीसदी वोटिंग हुई थी। चाहें हैदराबाद में विधानसभा, लोकसभा की वोटिंग हो या नगर निगम की अब तक वोटिंग 50 फीसदी भी नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में इस बार हैदराबाद के लोग अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हैं या पुरानी परंपरा को बरकरार रखते हैं ये शाम होते होते पता चल जाएगा। हैदराबाद के लोग अपने घरों से वोट डालने के लिए कम ही निकलते हैं।

hyd voting

ऐसा रहा अतीत

2014 लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हैदराबाद में एक साथ हुए थे, जिसमें महज 53 फीसदी लोगों ने वोट डाला था। इसके बाद 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 50.86 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 44.75 फीसदी वोट पड़े ।

यह पढ़ें...प्रधानमंत्री ने सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखा, इस वेबसाइट को किया लाॅन्च

2016 के ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में टीआरएस ने 150 वार्डों में से 99 वार्ड में जीत दर्ज की थी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 44 वार्ड जीते थे। वहीं, बीजेपी तीन और कांग्रेस को महज दो वार्डों पर जीत हासिल की थी।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story