×

बैंक का तगड़ा झटका: अगर आपका भी है अकाउंट, तो तुरंत चेक करें

ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए एक जरुरी सूचना है, अगर आपका अकाउंट ICICI बैंक में है और आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस है तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल, ICICI बैंक ने जीरो बैलेंस अकाउंट वाले होल्डर्स पर एक शुल्क लगाया है।

Shreya
Published on: 1 May 2023 12:25 PM GMT (Updated on: 1 May 2023 12:42 PM GMT)
बैंक का तगड़ा झटका: अगर आपका भी है अकाउंट, तो तुरंत चेक करें
X
बैंक का तगड़ा झटका: अगर आपका भी है अकाउंट, तो तुरंत चेक करें

ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए एक जरुरी सूचना है, अगर आपका अकाउंट ICICI बैंक में है और आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस है तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल, ICICI बैंक ने जीरो बैलेंस अकाउंट वाले होल्डर्स पर एक शुल्क लगाया है।

कैश निकालने पर देना होगा शुल्क-

जिसके तहत अगर आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस है तो आपको आने वाले दिनों में ब्रांच से कैश निकालने पर एक शुल्क देना पड़ेगा। ICICI बैंक ने जीरो अकाउंट होल्डर्स पर 16 अक्टूबर से बैंक के किसी भी ब्रांच से पैसे निकालने पर 100 से 125 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: बैंक रहेंगे बंद: अभी-अभी हुई ये बड़ी घोषणा, पढ़ें ये पूरी खबर

पैसे को जमा करवाने पर भी देना पड़ेगा शुल्क-

ग्राहकों को जीरो बैलेंस होने पर हर बार कैश निकालते वक्त इस शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। इसके साथ ही अगर आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस है तो मशीन के जरिए पैसा जमा करवाने पर भी आपको शुल्क देना होगा। मीडिया रिपोर्टस के मुतिक, ICICI बैंक ने एक नोटिल में कहा है कि, हम अपने ग्राहकों को बैंकिग ट्रांजैक्शन डिजिटली करने के लिए प्रेरित करते हैं।

डिजीटल बैंकिंग से होने वाले ट्रांजैक्शन पर लगने वाले शुल्क को किया खत्म-

बैंक का कहना है कि देश डिजिटल इंडिया की तरफ तेजी से बढ़ रहा है इसलिए मोबाइल बैंकिग और इंटरनेट बैंकिग के जरिए होने वाले NEFT, RTGS और UPI ट्रांजैक्शन पर लगने वाले सभी शुल्कों को बैंक ने खत्म कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बैंकों का बदलेगा नाम: झेलनी पड़ेगी कर्मचारियों को ये परेशानियां

बता दें कि ICICI Bank में NEFT ट्राजैक्शन पर 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के 2.25 रुपये से लेकर 24.75 रुपये तक का चार्ज देना पड़ता है। वहीं RTGS ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये से लेकर 45 रुपये तक का चार्ज देना पड़ता है।

बेसिक अकाउंट में बदलें अपना अकाउंट-

इसके साथ ही जीरो अकाउंट बैलेंस अकाउंट होल्डर्स से बैंक ने अपील की है कि वे अपने अकाउंट को किसी दूसरे बेसिक अकाउंट में बदल लें और अगर वो ऐसा नहीं करते तो अपना अकाउंट बंद कर लें।

Shreya

Shreya

Next Story