IPSEF करेगा बड़ा आंदोलन: दी चेतावनी, पीएम व वित्तमंत्री से ये मांगे

IPSEF अध्यक्ष वीपी मिश्र ने मंगलवार को कहा कि देश में रोज बढ़ रही भीषण महंगाई से कर्मचारी परिवार अत्यधिक त्रस्त है। परिवार के रोजाना घरेलू खर्चे में कटौती करनी पड़ रही है जिससे पूरा परिवार प्रभावित हो रहा है।

Newstrack
Published on: 3 Nov 2020 12:20 PM GMT
IPSEF करेगा बड़ा आंदोलन: दी चेतावनी, पीएम व वित्तमंत्री से ये मांगे
X
IPSEF करेगा बड़ा आंदोलन: दी चेतावनी, पीएम व वित्तमंत्री से ये मांगे (Photo by social media)

लखनऊ: इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (IPSEF) ने प्रधानमंत्री तथा वित्तमंत्री से मांग की है कि बढ़ती महंगाई की क्षतिपूर्ति के लिए महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों का तत्काल भुगतान कराएं जिससे कि कर्मचारी राहत की सांस लें। IPSEF ने चेतावनी दी है कि अगर महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों का भुगतान व दीपावली से पहले बोनस नहीं दिया गया तो दीपावली बाद बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:अयोध्या व उससे जुड़े स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं: सांसद लल्लू सिंह

इप्सेफ अध्यक्ष वीपी मिश्र ने मंगलवार को कहा

IPSEF अध्यक्ष वीपी मिश्र ने मंगलवार को कहा कि देश में रोज बढ़ रही भीषण महंगाई से कर्मचारी परिवार अत्यधिक त्रस्त है। परिवार के रोजाना घरेलू खर्चे में कटौती करनी पड़ रही है जिससे पूरा परिवार प्रभावित हो रहा है। सब्जी-रोटी खाना भी मुश्किल हो रहा है। सरकार चाहे तो बढ़ती महंगाई पर रोक लग सकती है परंतु ऐसी इच्छा शक्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तो सरकार स्वयं कह रही है कि उसकी आर्थिक स्थिति सुधर गई है। उन्होंने बताया कि इप्सेफ की वर्चुअल बैठक अगले सप्ताह रविवार को होगी जिसमें आंदोलन की घोषणा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:निरहुआ की रैली में इतनी ज्यादा भीड़, टूट गया सुरक्षा घेरा, जेबकतरों ने बनाया रिकार्ड

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि अस्पतालों के उन कर्मचारियों को जो कोरोना का इलाज करते हुए दिवंगत हुए हैं उन्हें 50 लाख रुपये की सहायता तथा मृतक आश्रित को नौकरी व समस्त देयों का भुगतान तत्काल कराया जाएं जिससे कि उनका मनोबल बढ़े अन्यथा आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story