×

मजा आ जाएगा: स्वादिष्ट मिठाईयों के हैं शौकीन तो जरुर जाएं मिष्ठानपुर

नोएडा के सेक्टर 104 में है हाज़ीपुर मार्केट में है मिष्ठानपुर.यहां पर तरह-तरह के लड्डू, कलाकंद, मिल्क केक, मूंग दाल की बर्फी समेत काफी सारी मिठाईयां मिलती है। इसके अलावा रस मलाई के लिए ये काफी प्रसिद्ध है।

Shivakant Shukla
Published on: 23 Dec 2019 11:51 AM IST
मजा आ जाएगा: स्वादिष्ट मिठाईयों के हैं शौकीन तो जरुर जाएं मिष्ठानपुर
X

अंशिका शारडा

नई दिल्ली: दिल्ली दिल वालों की तो है ही साथ ही खाने-पीने वालों की भी है। यहां पर लोग खाने-पीने के इतने शौकिन है कि हर गली-कूचे के फूड को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार रहते हैं, ऐसे ही हम एक्सप्लोर करते हुए पहुंच गए मिष्ठानपुर, जी हां, सर्दी का मौसम है और गर्मा-गर्म मीठा या नमकीन जो कुछ भी खाने को मिल जाए तो मजा ही आ जाए। दिल्ली-एनसीआर में मिठाईयों के लिए फेमस मिष्ठानपुर भी एक ऐसी ही जगह है जो अपने नाम की तरह मिष्ठान के लिए फेमस है, क्या कुछ है यहां पर खास? आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें—कारगिल युद्ध के EX सैनिक ने सच किया सपना, स्टेट सिविल सर्विस EXAM में किया टॉप

नोएडा के सेक्टर 104 में है हाज़ीपुर मार्केट में है मिष्ठानपुर.यहां पर तरह-तरह के लड्डू, कलाकंद, मिल्क केक, मूंग दाल की बर्फी समेत काफी सारी मिठाईयां मिलती है। इसके अलावा रस मलाई के लिए ये काफी प्रसिद्ध है।

मिष्ठानपुर का जलेबी और रबड़ी भी काफी फेमस है। इसके अलावा यहां पर नमकीन की भी खूब वैरायटी मिलती है। इसके साथ ही अलावा तंदूरी चाप, छोले-भटूरे, राज कचौड़ी भी यहां की काफी फेमस है। इसके अलावा मिष्ठानपुर रेगुलर थाली भी डिलीवर करता है।

ये भी पढ़ें—CAA:कानपुर में जबरदस्त हिंसा के पीछे था यह संगठन, लोगों को भड़काने में था इसका हाथ

इस थाली में लच्छा परांठा, शाही पनीर, मिक्स वेज़ सब्जी, दाल मखनी, रायता, चावल, सलाद और मिठाई भी मिलती है। इसके अलावा खास बात ये है कि बहुत ही रिजनेबल दाम पर आप इन सबका स्वाद ले सकते हैं। गर्मा-गर्म गुलाब जामुन और गाज़र का हलवा भी यहां का बहुत फेमस है। इसलिए इस सर्दी आप एक बार मिष्ठानपुर जरुर जाएं।

ये भी पढ़ें— परीक्षाएं हुई रद्द: UPSSSC का बड़ा फैसला, परीक्षार्थियों को लगा तगड़ा झटका



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story