TRENDING TAGS :
IIT Mumbai: आईआईटी मुम्बई को मिला 160 करोड़ का गुप्त दान
IIT Mumbai: आईआईटी मुम्बई को किसी गुमनाम दानदाता से 160 करोड़ रुपये का दान मिला है। आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर सुभासिस चौधरी के अनुसार, भारतीय शिक्षा जगत में यह एक दुर्लभ घटना है कि कोई परोपकारी व्यक्ति गुमनाम रहना चाहता है।
IIT Mumbai: आईआईटी मुम्बई को किसी गुमनाम दानदाता से 160 करोड़ रुपये का दान मिला है। आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर सुभासिस चौधरी के अनुसार, भारतीय शिक्षा जगत में यह एक दुर्लभ घटना है कि कोई परोपकारी व्यक्ति गुमनाम रहना चाहता है।
Also Read
ग्रीन एनर्जी पर रिसर्च
संस्थान ने कहा कि यह राशि ग्रीन एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी रिसर्च हब की स्थापना के लिए है। प्रोफेसर चौधरी ने कहा, "इस हब की स्थापना अत्याधुनिक अनुसंधान, अंतःविषय सहयोग को बढ़ावा देने और उद्यमशीलता प्रयासों को बढ़ावा देने के माध्यम से जलवायु चुनौतियों से निपटने के लिए हमारे समर्पण को रेखांकित करती है।" संस्थान के अनुसार यह हब मुंबई के उपनगरीय पवई में आईआईटी बॉम्बे परिसर में एक अत्याधुनिक शैक्षणिक भवन के भीतर स्थित होगा।
नंदन नीलेकणि ने भी दिया है दान
यह उदार दान इंफोसिस के सह-संस्थापक और आईआईटी-बॉम्बे के पूर्व छात्र नंदन नीलेकणि द्वारा संस्थान के साथ अपने जुड़ाव के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 315 करोड़ रुपये का दान देने के लगभग एक महीने बाद आया है।
नीलेकणि 1973 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री के लिए आईआईटी बॉम्बे में शामिल हुए थे। संस्थान ने अपनी मुख्य इमारत का नाम नीलेकणि के नाम पर रखा है। नीलेकणी का योगदान संभवतः भारत में किसी पूर्व छात्र द्वारा दिए गए सबसे बड़े दान में से एक है। इसके पहले उन्होंने 85 करोड़ रुपये का दान दिया था।
Also Read
जून में प्रकाशित शिक्षा मंत्रालय की 2023 में भारत के शैक्षणिक संस्थानों की राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे एक पायदान फिसल गया है। पिछले साल संस्थान को देश में पहला स्थान दिया गया था। यह क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पिछले साल 177वें स्थान से 149वें स्थान पर पहुंच गया था। इस संस्थान को 100 में से 51.7 का समग्र स्कोर प्राप्त हुआ।
आईआईटी के प्रोफेसर चौधरी ने कहा कि “यह पहली बार है कि हमें कोई गुमनाम दान मिला है। अमेरिका में ये आम बात है। उन्होंने कहा - मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी भी विश्वविद्यालय को कोई निजी उपहार मिला है जहां दानकर्ता गुमनाम रहना चाहता है। दानदाताओं को पता है कि जब वे आईआईटी-बी को पैसा देंगे, तो इसका उपयोग कुशलतापूर्वक और सही उद्देश्य के लिए किया जाएगा।