TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चीन ने किया भारत की जमीन पर कब्जा!, BJP के इस दिग्गज सांसद ने पेश किए सबूत

भारत चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। बीजेपी ने राहुल के बयान पर पलटवार किया है। पार्टी की तरफ से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने मोर्चा संभाला है।

Aditya Mishra
Published on: 10 Jun 2020 1:06 PM IST
चीन ने किया भारत की जमीन पर कब्जा!, BJP के इस दिग्गज सांसद ने पेश किए सबूत
X

नई दिल्ली: भारत चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। बीजेपी ने राहुल के बयान पर पलटवार किया है। पार्टी की तरफ से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने मोर्चा संभाला है।

जमयांग ने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन ने कांग्रेस कार्यकाल में भारतीय जमीन पर कब्जा किया था। हां, चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में। सांसद का कहना है कि उम्मीद है राहुल और कांग्रेस फैक्ट्स के आधार पर मेरे जवाब से संतुष्ट होंगे। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि वे फिर से गुमराह करने की कोशिश नहीं करेंगे।

जमयांग यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपने ट्वीट में दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक में उनका जवाब है और दूसरे में देमचोक घाटी की एक तस्वीर है। जिसमें उन्होंने दावा किया कि इन इलाकों पर कांग्रेस के कार्यकाल में चीन ने कब्जा किया था।

भारत-चीन पर बड़ी खबर: दोनो सेनाओं ने लिया ये फैसला, हालात हो रहे सामान्य



कांग्रेस गठबंधन के शासन के दौरान 2008-2009 में डुंगती और डेमजोक के बीच भारत ने डूम चेले (प्राचीन व्यापार बिंदु) को खो दिया।

-1962 में कांग्रेस राज के दौरान अक्साई चिन (37,244 वर्ग किमी)।

-यूपीए के समय में 2008 तक चुमुर क्षेत्र में टिया पंगांक और चौबजी घाटी (250 मीटर लंबाई)।

-पीएलए द्वारा देमचोक में जोरावर किले को 2008 में ध्वस्त किया गया था और 2012 में यूपीए शासन के दौरान पीएलए ने ऑबसर्विंग प्वाइंट बनाया। 13 सीमेंट वाले घरों के साथ चीनी कॉलोनी भी बनाई।

चीन का धमकाना शुरू: भारत को पड़ेगा महंगा, नहीं बाज आ रहा ड्रैगन

राहुल ने कही थी ये बात

आपको बता दें कि 8जून को राहुल गांधी ने अमित शाह के बयान पर हमला बोलते हुए हुए ट्वीट किया था, 'सब को मालूम है ‘सीमा’ की हकीकत लेकिन, दिल को खुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है।' इसका जवाब देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि मिर्जा गालिब का ही शेर थोड़ा अलग अंदाज में है।

‘हाथ’ में दर्द हो तो दवा कीजै, ‘हाथ’ ही जब दर्द हो तो क्या कीजै। जिसके जवाब में राहुल ने राजनाथ की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा था कि रक्षा मंत्री का हाथ पर टिप्पणी करना खत्म हो जाए, तो वह इस सवाल का जवाब दे सकते हैं- क्या लद्दाख में चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है? यहां आपको याद दिला दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या चीन ने लद्दाख में भारतीय जमीन पर कब्जा किया है।

भारत से युद्ध करके ही मानेगा चीन! यहां हेलिकॉप्टर से उतार रहा खतरनाक सैनिक



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story