भारत में रोजाना टूट रहा कोरोना का रिकॉर्ड: 24 घंटे में 8380 नए मामले, 193 मौतें

देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए मामलों में आए दिन काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।

Aradhya Tripathi
Published on: 31 May 2020 5:53 AM GMT
भारत में रोजाना टूट रहा कोरोना का रिकॉर्ड: 24 घंटे में 8380 नए मामले, 193 मौतें
X

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आलम ये है कि भारत पिछले कई दिनों से अपने ही रिकॉर्ड रोज बना कर तोड़ रहा है। देश में लगातार पिछले कई दिनों से एक-एक दिन में 6 हजार, 7 हजार और 8 हजार नए केस सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में देश में आज फिर पिछले 24 घंटे में भारत ने एक और रिकॉर्ड बनाते हुए और अपना तोड़ते हुए पिछले 24 घंटे में 8380 नए केस सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 193 लोगों की इस खतरनाक वायरस से जान भी गई है। देश में इतनी तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के चलते आलम ये है कि भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 82 हजार 142 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं।

देश में जारी कोरोना का कहर

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव केस अब 89995 हैं। वहीं मंत्रालय के मुताबिक़ कोरोना वायरस से देश में अब तक 5164 मरीजों की मौत हो गई है और 86983 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए मामलों में आए दिन काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। महाराष्ट्र में एक दिन में 2,940 नए मामले सामने आए हैं जबकि 99 लोगों की मौत हुई है। अब इन नए केसों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्र​मित मरीजों की संख्या 65,168 तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- रेलवे ने किया ये बदलाव, ट्रेन का टिकट बुक करने से पहले जान लें ये नियम

देश में कोविड-19 से मौत के अब तक आए कुल 5164 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 2,197 है। इसके बाद गुजरात में 1007, मध्य प्रदेश में 343, दिल्ली में 416, पश्चिम बंगाल में 309, उत्तर प्रदेश में 201, राजस्थान में 193, तमिलनाडु में 160, तेलंगाना में 77 और आंध्र प्रदेश में 60 मामले आए हैं। कर्नाटक में अब तक 48 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं पंजाब में 44, जम्मू कश्मीर में 28 मौत हो चुकी है।

इन राज्यों में भी बढ़ रहा कोरोना

कोरोना वायरस देश ममें अब काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आलम ये है कि जिन राज्यों में अभी तक ये वायरस कम था अब वहां भी ये अपने पैर पसार रहा है। इसी क्रम में असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,185 तक पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल 1,057 एक्टिव केस हैं। रमा ने ट्वीट में कहा, सावधान। कोविड-19 के 85 नए मामले सामने आए हैं।' इससे पहले दिन में उन्होंने 43 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने की बात कही थी। राज्य में संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और तीन राज्य से बाहर जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- आसमान से हुई मौत की बारिश: कई लोगों ने तोड़ा दम, जिले में मचा हाहाकार

वहीं किसी समय में कोरोना वायरस से बिलकुल मुक्त नजर अ रहा गुजरात अब पूरी तरह से कोरोना की गिरफ्त में है। गुजरात में 412 नए केस सामने आए हैं। जिसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 16000 के पार हो चुकी है। वहीं राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी एक हजार के पार पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस महामारी से 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,007 पहुंच गई है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में इस वायरस से संक्रमण के 412 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,356 हो गई है।

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story