COVID-19 In India: देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5 हजार पार, 24 घंटे में 796 नए मरीज आए सामने

COVID-19 In India: देश में 109 दिनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 5,000 के पार चले गये हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,026 हो गई है,

Jugul Kishor
Published on: 18 March 2023 9:54 AM GMT
COVID-19 In India: देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5 हजार पार, 24 घंटे में 796 नए मरीज आए सामने
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो: सोशल मीडिया)

COVID-19 In India: देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा के खौफ के बीच कोरोना वायरस भी पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आये हैं। वहीं 109 दिनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 5,000 के पार चले गये हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,026 हो गई है, जो कुल संक्रमणों का 0.01% है, जबकि मृत्यु दर 1.19% दर्ज की गई।

कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 4.46 करोड़ (4,46,93,506) तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी, केरल और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है। जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,795 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.80% होने के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,57,685 हो गई है।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, लोगों को कोविड वैक्सीन की 220.64 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। मामलों में वृद्धि के बीच सरकार सतर्क है। हालांकि, देश भर में वायरल इन्फ्लूएंजा के मामलों में वृद्धि हुई है और लक्षण कोविड-19 के समान हैं जैसे कि गले में खराश, बुखार, बदन दर्द, थकान आदि हैैं।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक सहित छह राज्यों को पत्र लिख बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए तत्काल निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। मंत्रालय ने जांच, ट्रैक, उपचार, टीकारण, और कोरोना से लड़ने के अनुरूप व्यवहार की रणनीति का पालन करने का कहा है। जिन 6 राज्यों को पत्र लिखा गया उनमें कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story