TRENDING TAGS :
भारत ने पाक के डिप्टी कमिश्नर को तलब कर सीजफायर उल्लंघन पर जताई आपत्ति
पाकिस्तान की तरफ से बुधवार सुबह हमले की नाकाम कोशिश को लेकर भारत ने पड़ोसी मुल्क के उप-उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार शाम को भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के भारतीय वायु सीमा का अतिक्रमण करने पर आपत्ति पत्र जारी किया।
नई दिल्ली: पाकिस्तान की तरफ से बुधवार सुबह हमले की नाकाम कोशिश को लेकर भारत ने पड़ोसी मुल्क के उप-उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार शाम को भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के भारतीय वायु सीमा का अतिक्रमण करने पर आपत्ति पत्र जारी किया।
ये भी पढ़ें...पाकिस्तानी आर्मी का आरोप, भारतीय वायुसेना ने लांघी एलओसी
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पाकिस्तानी राजनयिक को स्पष्ट किया गया कि भारत इस प्रकार के आक्रमण या सीमापार आतंकवाद से अपने देश की सुरक्षा, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए ठोस एवं निर्णायक कदम उठाने का अधिकार रखता है। बयान के अनुसार, भारत ने भारतीय वायु सेना के घायल पायलट को पेश करने के तरीके पर गहरी आपत्ति दर्ज की है जो सभी तरह के अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों और जेनेवा संधि का उल्लंघन है।
ये भी पढ़ें...सेना द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद खुशी मनाते व मिठाइयां बांटते लोग
पाकिस्तान को स्पष्ट किया गया कि उसकी हिरासत में भारतीय पायलट को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। पायलट की तत्काल सुरक्षित रिहाई की भी भारत ने उम्मीद जताई। पाकिस्तान के राजनीतिक और रक्षा प्रतिष्ठान की ओर से उसके नियंत्रण वाले क्षेत्र में आतंकवादी ढांचे और आतंकवादियों की मौजूदगी से लगातार उसके इनकार को लेकर भी भारत ने गहरा खेद प्रकट किया। पाकिस्तानी पक्ष को पुलवामा आतंकी हमले में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता और पाकिस्तान में उस आतंकी संगठन के शिविर की मौजूदगी को लेकर एक डोजियर भी सौंपा गया।
आपको बता दें कि बुधवार सुबह भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई में भारत का एक मिग 21 प्लेन भी नष्ट हो गया और एक पायलट लापता है। इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शांति की बात की है। बुधवार सुबह के घटनाक्रमों के बाद युद्ध के बने हालात के बीच इमरान खान ने कहा कि दुनिया में हमेशा युद्ध को लेकर गलत अनुमान लगाया गया था।
ये भी पढ़ें...पाकिस्तान का पाला छोड़ भारत के साथ खड़ा होगा चीन, वजह खास है!