×

कश्मीर में बंपर गोलीबारी: पाकिस्तानी कमांडो का सेना ने किया ये हाल

बता दें कि इसके पहले सुबह भी पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान ने पलांवाला-सुंदरबनी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए भारी गोलाबारी की थी।

Shivakant Shukla
Published on: 17 Dec 2019 4:16 PM IST
कश्मीर में बंपर गोलीबारी: पाकिस्तानी कमांडो का सेना ने किया ये हाल
X
फिर शुरु हुई फायरिंग: मुंहतोड़ जवाब देती सेना, कार्रवाई में 1 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान अपने नापाक इरादों और हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू और कश्मीर के सुंदरबनी इलाके में पाकिस्तान ने एक बार फिर गोलाबारी की है। इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया, वहीं इंडियन आर्मी की कार्रवाई, पाक सेना के 2 SSG कमांडो के भी मारे जाने की खबर है।

सुबह गोलाबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे

बता दें कि इसके पहले सुबह भी पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान ने पलांवाला-सुंदरबनी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए भारी गोलाबारी की थी।

ये भी पढ़ें—CAA पर दिल्ली में फिर बवाल! कई मेट्रो स्टेशन बंद, हिंसक प्रदर्शन-आगजनी

कश्मीर में बंपर गोलीबारी: पाकिस्तानी कमांडो का सेना ने किया ये हाल कश्मीर में बंपर गोलीबारी: पाकिस्तानी कमांडो का सेना ने किया ये हाल

हालांकि भारतीय सेना ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया और साथ ही पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी सैनिक व तीन घुसपैठिए को ढेर कर दिया था जबकि चार अन्य सैनिक घायल हैं। पाकिस्तान की कई चौकियां भी तबाह कर दी हैं।

भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पलांवाला-सुंदरबनी सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में सोमवार की शाम को संदिग्ध हलचल देखी गई। जवानों ने जब देखा तो पता चला कि आतंकियों का एक ग्रुप घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इस बीच आतंकियों को सीमा पार कराने के लिए पाकिस्तान की ओर से अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की गई। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से बैट हमला किया गया था, जिसमें जवान शहीद हुआ था।

ये भी पढ़ें—4 सेक्टर 4 जोन में बांटा गया जिला, धर्मगुरुओं, नेताओं के साथ डीएम ने की मीटिंग

कश्मीर में बंपर गोलीबारी: पाकिस्तानी कमांडो का सेना ने किया ये हाल कश्मीर में बंपर गोलीबारी: पाकिस्तानी कमांडो का सेना ने किया ये हाल

गुरेज सेक्टर के बखतूर इलाके में पाकिस्तान ने रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सीजफायर का उल्लंघन किया, जो रात भर जारी रहा। सोमवार सुबह गोलाबारी रुक गई लेकिन शाम चार बजे दोबारा शुरू हो गई। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया।पुंछ में गोलाबारी से पूरे दहशत का माहौल बन गया। इस बीच जोनल शिक्षा अधिकारी मनकोट ने क्षेत्र के करीब एक दर्जन स्कूलों में छुट्टी करने के आदेश दिया है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story