×

ये धनुष तोप पाकिस्तान की करेगी खटिया खड़ी, सेना में हुई शामिल

भारतीय सेना के आर्टिलरी विंग में खातक तोप 'धनुष' को शामिल कर लिया गया है। इस बात की जानकारी बुधवार को इंडियन आर्मी के कोर कमांडरों के कॉन्फ्रेंस में दी गई।

Shreya
Published on: 23 Aug 2023 10:58 PM IST (Updated on: 23 Aug 2023 11:02 PM IST)
ये धनुष तोप पाकिस्तान की करेगी खटिया खड़ी, सेना में हुई शामिल
X
ये धनुष तोप पाकिस्तान की करेगा खटिया खड़ी, सेना में हुआ शामिल

नई दिल्ली: भारतीय सेना के आर्टिलरी विंग में खातक तोप 'धनुष' को शामिल कर लिया गया है। इस बात की जानकारी बुधवार को इंडियन आर्मी के कोर कमांडरों के कॉन्फ्रेंस में दी गई। ये तोप स्वदेश निर्मित है और इसकी मारक क्षमता 50 किलोमीटर है। ये तोप 50 किलोमीटर की दूरी पर उपस्थित दुश्मन को पल भर में खत्म कर सकता है। इस तोप को बोफोर्स से भी खतरनाक बताया जा रहा है।

'एक्सकैलिबर आर्टिलरी' भी हुआ शामिल-

साथ ही इस तोप की मारक क्षमता को और अधिक बढ़ाने के लिए सेना में अमेरिका के खतरनाक प्रिसिजन गाइडेड 'एक्सकैलिबर आर्टिलरी अमिनेशन' को भी शामिल किया गया है। एक्सकैलिबर आर्टिलरी अमिनेशन एक तरह के गोला बारुद हैं जो कि तोप में इस्तेमाल किए जाते हैं। ये गोला बारुद दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना साधने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें: चीन ने उड़ाई अमेरिका की नींद, अब 75 साल के लिए लीज पर लिया ये द्वीप

40 किलोमीटर तक कर सकता है घात-

खतरों को बढ़ता देख सेना ने अमेरिका के ये एक्सकैलिबर आर्टिलरी अमिनेशन गोला बारुद की खरीद फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत की है। इसकी मारक क्षमता इतनी है कि ये 40 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर दुश्मन के ठिकानों को भेद सकता है। ये गोला-बारुद जीपीएस सिस्टम से लैस है, जो लक्ष्य की पहचान कर उसे पल भर में खत्म कर देता है।

बोफार्स का स्वदेशी उन्नत संस्करण-

बता दें कि धनुष तोप बोफार्स का स्वदेशी उन्नत संस्करण है। इसमें लगे 100 प्रतिशत मशीनरी स्वदेशी हैं। सेना की ओर से इस तोप का हर मौसम के अनुसार परीक्षण किया जा चुका है और तोप का परीक्षण सफल हो चुका है। इस तोप का इस्तेमाल देश की सीमा वाले क्षेत्रों में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर, इमरान के मंत्री ने दिया जहरीला बयान

'धनुष' की खासियत-

बैरल का वजन 2692 किलो

बैरल की लंबाई आठ मीटर

रेंज 40+ किलोमीटर

ये प्रति मिनट में दो फायर कर सकता है।

लगातार दो घंटे तक फायर करने में सक्षम है।

फिट होने वाले गोले का वजन 46.5 किलो है।

इन सिस्टम से है लेस-

धनुष तोप जीपीएस सिस्टम से लैस है। इसमें नेवीगेशन आधारित साइटिंग सिस्टम, ऑटो लेइंग सुविधा, ऑनबोर्ड बैलिस्टिक गणना और दिन-रात में सीधी फायरिंग की सुविधा, बॉल बैग और बाई माड्यूलर सिस्टम दोनों इस गन में शामिल हैं। जिससे इसकी रेंज में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही इसे आसानी से शिफ्ट भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: धोनी ने खोला लाइफ का बड़ा सीक्रेट, सच मेँ आप भी चौंक जाएंगे

Shreya

Shreya

Next Story