TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आतंकी सुरंग सेना घुसी: भारत में खतरनाक हमले का खुलासा, हाई-अलर्ट पर देश

घाटी में भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए बड़ा खुलासा किया है। ऐसे में भारतीय सेना अब इस मामले में कई सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय सुरक्षाबल 200 मीटर लंबी इस आतंकी साजिश में 150 फीट तक रेंगते हुए पहुंच गए हैं।

Newstrack
Published on: 24 Nov 2020 10:52 AM IST
आतंकी सुरंग सेना घुसी: भारत में खतरनाक हमले का खुलासा, हाई-अलर्ट पर देश
X
घाटी में भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए बड़ा खुलासा किया है। सेना इस मामले में कई सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है।

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए बड़ा खुलासा किया है। ऐसे में भारतीय सेना अब इस मामले में कई सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय सुरक्षाबल 200 मीटर लंबी इस आतंकी साजिश में 150 फीट तक रेंगते हुए पहुंच गए हैं। बता दें, 19 नवंबर को नगरोटा में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।

ये भी पढ़ें... जम्मू-कश्मीर: पीर पंजाल रेंज की ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी, बर्फ के कारण मुगल रोड ब्लॉक

चार आतंकी भारत में दाखिल

बताया जा रहा है कि ये आतंकी देश में 26/11 जैसे हमले को अंजाम देने के लिए नापाक मंसूबे लेकर भारत में घुसे थे। लेकिन इस मुठभेड़ के बाद भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क हो गई है और सीमा पर सुरक्षा को पहले से कहीं ज्यादा बढ़ा दी है।

ऐसे में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा और राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ाने का आदेश दिया। भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा गश्त बढ़ाने के पीछे का उद्देश्य उन सुरंगों का पता लगाना है, जिनके जरिए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के चार आतंकी भारत में दाखिल हुए थे।

army kashmir फोटो-सोशल मीडिया

हालाकिं अभी भारतीय खुफिया एजेंसियां जैश के चारों आतंकियों के नाम और ट्रैक खंगालने में जुटी हुई हैं। साथ ही इस मामले की जांच की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि आतंकियों ने 19 नवंबर की रात बाहर निकलने से पहले सुरंग के अंदर ही छिपे हुए थे।

ये भी पढ़ें...सेना का फर्जी मेजर बन 17 लड़कियों को फंसाया, शादी के नाम पर ठगे छह करोड़ रुपये

सुरंग में सुरक्षा बल के जवान

ARMY फोटो-सोशल मीडिया

आगे उन्होंने बताया कि 173 बटालियन के कमांडेंट राठौर ने उन्हें बताया कि जैश के आतंकवादियों के द्वारा इस्तेमाल किए गए सुरंग में सुरक्षा बल के जवान करीब 150 फीट तक रेंगते हुए गए। इस बीच जवानों को वहां से बिस्किट के पैकेट और अन्य खाद्य सामग्री के रैपर मिले।आतंकियों के इस पैकेट पर लाहौर स्थित कंपनी 'मास्टर कुजीन कपकेक' नाम लिखा है।

साथ ही इस घटनाक्रम से परिचित लोगों ने बताया कि निश्चित रूप से सीमा के दूसरी तरफ किसी पाकिस्तानी रेंजर ने इन आतंकियों की मदद की होगी। खुफिया जानकारी में कहा गया है कि चारों आतंकवादियों को शकरगढ़ कैंप से लॉन्च किया गया और रामगढ़ व हीरानगर सेक्टरों के बीच सांबा जिला के मावा की तरफ ले जाया गया। पिक-अप प्वाइंट जटवाल गांव था, जो पाकिस्तान के नगवाल में आता है।

वहीं इनके पास से 1.5 लाख रुपये (भारतीय करेंसी), वायर कटर, चीनी ब्लैक स्टार पिस्तौल, हथगोले, राइफल और विस्फोटक के अलावा नाइट्रोसेल्यूलोज ईंधन तेल, जिसका उपयोग 2019 के पुलवामा हमले में भी किया गया है।

ये भी पढ़ें...LoC पर हाई-अलर्ट: सुरंग से भयानक साजिश शुरू, सेना चप्पे-चप्पे पर हुई तैनात



\
Newstrack

Newstrack

Next Story