×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना वाॅरियर्स को सेना का सलाम, देश के अस्पतालों पर हो रही फूलों की बारिश

कोरोना के कर्मवीरों को सरहद पर दुश्मनों को धूल चटाने वाली भारतीय सेना ने सलाम किया। सेना के तीनों अंगों के जवानों ने पुष्पवर्षा कर कोरोना को हराने में लगे हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ashiki
Published on: 3 May 2020 9:54 AM IST
कोरोना वाॅरियर्स को सेना का सलाम, देश के अस्पतालों पर हो रही फूलों की बारिश
X

नई दिल्ली: कोरोना के कर्मवीरों को सरहद पर दुश्मनों को धूल चटाने वाली भारतीय सेना ने सलाम किया। सेना के तीनों अंगों के जवानों ने पुष्पवर्षा कर कोरोना को हराने में लगे हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह नजारा देश में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिला। दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में आंधी-बारिश, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

कार्यक्रम की शुरुआत

इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए देश के सशस्त्र बल, पुलिस का हौसला बढ़ाने के लिए नई दिल्ली स्थिति पुलिस मेमोरियल पर फूल बरसाया। सेना अस्पतालों के पास बैंड परफॉरमेंस भी दी। तो वहीं लखनऊ के केजीएमयू और पीजीआई पर पुष्पवर्षा की गई। दिल्ली के एम्स, कैंट बोर्ड हॉस्पिटल और नरेला हॉस्पिटल के बाहर आर्मी बैंड ने परफॉर्मेंस दी।

एम्स, सफदरगंज, एलएनजीपी, जीटीबी और राजीव गांधी अस्पताल पर पुष्पवर्षा की गई। इसके अलावा आरएमएल, गंगा राम, बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल, मैक्स, अपोलो, आर्मी अस्पताल के ऊपर भी फूलों की वर्षा हुई।

ये भी पढ़ें: मजदूरों से पैसा लेने पर अखिलेश नाराज: कहा- BJP अमीरों के साथ, गरीबों के खिलाफ

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में लगे स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रिया अदा करने के लिए चेन्नई के राजीव गांधी हॉस्पिटल पर एयरफोर्य ने पुष्पवर्षा की, तो वहीं भोपाल में चिरायु मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल और बेंगलुरु में विक्टोरिया हॉस्पिटल पर फूल बरसाए।

बंगाल की खाड़ी में तैनात आईएएनस जलश्व ने कोरोना को हराने में लगे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मियों समेत सभी कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये प्लानिंग, इमरान को लग सकता है झटका

बता दें कि सेना ने इसके लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को एलान किया कि सेना के तीनों अंग कोरोना के कर्मवीरों के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा था कि डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी ब्वॉय और मीडिया सरकार का संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे जारी रखना है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/05/WhatsApp-Video-2020-05-03-at-10.39.02-AM.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 1435 लोगों की मौत

वायुसेना करेगी फ्लाई पास्ट

पहला फ्लाइ पास्ट श्रीनगर से त्रिवेंद्रम तक किया जाएगा तो दूसरा फ्लाई पास्ट डिब्रुगढ़ से कच्छ तक होगा। भारतीय वायु सेना के ट्रांसपोर्ट विमान और फाइटर जेट इस फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे। नौ सेना के लड़ाकू विमान दोपहर 3 बजे के बाद रोशन दिखेंगे।

इन शहरों में लड़ाकू विमान फ्लाई पास्ट करेंगे उनमें दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ शामिल हैं। तो वहीं श्रीनगर, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयम्बटूर और तिरुवनंतपुरम में ट्रासपोर्ट एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट करेंगे।

ये भी पढ़ें: किसान न हों परेशान: लॉकडाउन में फूलों की बिक्री नहीं हो रही, तो करें ये काम



\
Ashiki

Ashiki

Next Story