TRENDING TAGS :
पर्यटन मंत्रालय का 'देखो अपना देश' श्रृंखला का वेबिनार ‘योग एवं स्वास्थ्य’ को समर्पित
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को ‘योग एवं स्वास्थ्य’ विषय को समर्पित किया गया। यह वेबिनार ‘देखो अपना देश’ सीरिज के तहत आयोजित किया गया।
नई दिल्ली/देहरादून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को ‘योग एवं स्वास्थ्य’ विषय को समर्पित किया गया। यह वेबिनार ‘देखो अपना देश’ सीरिज के तहत आयोजित किया गया।
उत्तराखंड में योग और देश की योग राजधानी ऋषिकेश के महत्व को देखते हुए वेबिनार में योग और इसके दर्शन से संबंधित देवभूमि उत्तराखंड की तीन हस्तियों को एक मंच पर लाया गया। वेबिनार में तीनों विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार योग का प्राचीन दर्शन एक स्वस्थ, सुखद और तनाव मुक्त जीवन जीने में सहायक सिद्ध होता है। वेबिनार का संचालन पर्यटन मंत्रालय में अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री रुपिंदर बरार ने किया।
यह भी पढ़ें...राज्य की सभी सहकारी मिलों पर मंत्री ने दी ये बड़ी जानकारी
उत्तराखंड के पर्यटन सचिव और यूटीडीबी के सीईओ श्री दिलीप जावलकर ने कहा “हम पर्यटन मंत्रालय के अत्यंत आभारी हैं कि हमें इस उपयोगी कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया। योग के फायदों को बढ़ावा देने तथा इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों को सेहतमंद व तनावमुक्त रहने हेतु बताने के लिए यह कार्यक्रम प्रासंगिक है। अति प्राचीन काल से उत्तराखंड को अध्यात्म और वेलनैस के लिए जाना जाता है। दुनिया भर से यहां लोग आयुर्वेद, योग और ध्यान के लिए आते हैं। हम स्वास्थ्य और यात्रा का सर्वोत्तम अनुभव मुहैया कराने के लिए समर्पित हैं। उत्तराखंड की स्थिति का लाभ लेते हुए हम अपने प्रदेश को वैश्विक कल्याण का केंद्र बनाना चाहते हैं। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत योग शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण पद्धति है। इस बार 21 जून को विश्व योग दिवस की थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ है।”
यह भी पढ़ें...UP में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के आवेदन की तिथि का एलान, जानें कब होगा भुगतान
इस वेबिनार में ‘योगिक दर्शन, योगसूत्र एवं मन शीर्षक’ से एक सत्र रखा गया जिस देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. चिन्मय पांड्या ने संबोधित करते हुए बताया कि योग किस प्रकार मन को प्रभावित करता है। किस तरह हम योग की मदद से अपने विचारों को नियंत्रित कर सकते हैं। किस प्रकार योग सकारात्मक सोच को प्रेरित कर सकता है और हमें तनाव से मुक्त रखता है जिसके फलस्वरूप हम समग्रता के साथ अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं।
भारत की योग राजधानी के नाम से प्रसिद्ध ऋषिकेश के उच्च योग्यता प्राप्त डॉ लक्ष्मी नारायाण जोशी ने भी वेबिनार में भाग लिया। उन्होंने नाड़ी विज्ञान की स्वास्थ्यप्रद तकनीकों को विस्तार से समझाया तथा कुछ विशेष पारंपरिक उपचारों के बारे में भी बताया जो प्राचीन विज्ञान से प्रेरित हैं। इन तकनीकों से रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता में वृद्धि होती है और मौजूदा महामारी का मुकाबला करने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।
यह भी पढ़ें...सीमा विवाद पर चीन की सबसे बड़ी चाल: झड़प की बताई वजह, लगाया ये आरोप
पद्मश्री डॉ. भारत भूषण के जीवन के ज्यादातर प्रारंभिक वर्ष गौमुख, उत्तराखंड में योग सीखते हुए बीते हैं। उन्होंने अपने सत्र में रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं शक्ति बढ़ाने में योग की भूमिका पर बात की। उन्होंने सरल योग आसन और प्राणायाम भी प्रदर्शित किये जिनसे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इन सभी आसनों को घर पर आसानी से किया जा सकता है।‘देखो अपना देश’ पर्यटन मंत्रालय की पहल है जिसके तहत वेबिनार आयोजित करके भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों व साथ ही हेरिटेज स्थलों की विस्तृत जानकारी दी जाती है।