×

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज: फरवरी से चलेंगी ये सभी ट्रेनें, तैयारियां हुईं तेज

उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के आने के बाद धीरे-धीरे स्थितियां सुधर सकती हैं। इसको देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों के चलाने पर भी मंथन चल रहा है और तैयारियां की जा रही हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 9 Jan 2021 1:33 PM GMT
रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज: फरवरी से चलेंगी ये सभी ट्रेनें, तैयारियां हुईं तेज
X
कोरोना की वजह से कई महीनों से बंद पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। यात्री टेनों को रेलवे फरवरी से चला सकता है।

लखनऊ: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना की वजह से कई महीनों से बंद पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। यात्री टेनों को रेलवे फरवरी से चला सकता है। राजधानी लखनऊ से कानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, शाहजहांपुर समेत अन्य रूटों पर यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे के इस फैसले से लगभग 45 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी।

उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के आने के बाद धीरे-धीरे स्थितियां सुधर सकती हैं। इसको देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों के चलाने पर भी मंथन चल रहा है और तैयारियां की जा रही हैं।

उम्मीद की जा रही है कि 31 जनवरी के बाद से यात्री ट्रेनों को चलाया जा सकता है, लेकिन यात्री ट्रेनों के शुरू होने से पहले रेलवे स्टेशन पर कोरोना महामारी से बचाव के पूरे उपाय करने होंगे। यात्रियों को भी कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें...Air India की महिला पायलट टीम रचेगी कीर्तिमान, उत्तरी ध्रुव के ऊपर भरेगी उड़ान

यूटीएस भी हो सकता है शुरू

अनारक्षित टिकट काउंटर (यूटीएस) भी यात्री गाड़ियों के साथ-साथ शुरू हो सकता है। कोरोना महामारी के कारण रेलवे सिर्फ रिजर्वेशन के जरिए ही यात्रा की सुविधा दे रहा है।

railway

ये भी पढ़ें...निर्भया जैसी हैवानियत: प्राइवेट पार्ट में डाला ग्लास, झारखंड की दर्दनाक घटना

लखनऊ से इन रूटों चल सकती हैं ट्रेनें

सीतापुर के लिए पैसेंजर ट्रेन

कानपुर के बीच मेमू

सहारनपुर के लिए पैसेंजर ट्रेन

गोंडा के लिए पैसेंजर ट्रेन

वाराणसी के लिए इंटरसिटी

बाराबंकी के लिए मेमू ट्रेन

ये भी पढ़ें...LoC पर पाकिस्तान ने सेना पर बरसाई गोलियां, साढ़े 12 से लगातार ताबड़तोड़ फायरिंग

इन ट्रेनों को भी चलाएगा रेलवे

रेलवे की तरफ 11 जनवरी से कोटा-पटना एक्सप्रेस को दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके साथ हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस को भी 13 जनवरी से बहाल कर दिया जाएगा। कोटा-पटना एक्सप्रेस को सोमवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा। वापसी में कोटा पटना स्पेशल ट्रेन 12 दिसंबर से कोटा से मंगलवार और शनिवार को चलाई जाएगी। गंगा-गोमती, लखनऊ इंटरसिटी, सरयू एक्सप्रेस समेत नौ जोड़ी ट्रेनें भी दस जनवरी से चलेंगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story