×

ट्रेन का किराया महंगा? रेलवे ने किया ये एलान, यात्रियों के लिए जरुरी खबर

रिपोर्ट आ रही है कि रेलवे ने ट्रेन का किराया महंगा कर दिया है। हालाँकि इस बाबत रेलवे ने स्पष्ट कर दिया कि रेलवे यात्री किरायों में वृद्धि को लेकर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहा है।

Shivani Awasthi
Published on: 5 Jan 2021 8:44 PM IST
ट्रेन का किराया महंगा? रेलवे ने किया ये एलान, यात्रियों के लिए जरुरी खबर
X
भारतीय रेलवे 2021 से 8 नई विशेष ट्रेनों का संचालन करने के लिए, यहां सूची देखें

लखनऊ: भारतीय रेलवे 6 जनवरी से कई ट्रेनों का पुनः संचालन करने जा रही है। भले ही यात्रियों के लिए ये खबर राहतपूर्ण हैं लेकिन रेलवे के एक और फैसले से यात्रियों की जेब पर बोझ भी बढ़ सकता है। इस तरह की रिपोर्ट आ रही है कि रेलवे ने ट्रेन का किराया महंगा कर दिया है। हालाँकि इस बाबत रेलवे ने स्पष्ट कर दिया कि रेलवे यात्री किरायों में वृद्धि को लेकर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहा है।

रेलवे नहीं बढ़ा रहा ट्रेनों का किराया

दरअसल रेलवे ने बीते साल नए साल की शुरुआत में यात्री किरायों में बढ़ोतरी की थी। उस समय सफर में 4 पैसे प्रति किलोमीटर तक की वृद्धि की गयी थी। इसके अलावा AC -1,2,3, चेयरकार, एक्जीक्यूटिव श्रेणी सहित स्लीपर और जनरल श्रेणी में बेसिक किराये में बढ़ोतरी की गई थी।

ये भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी का मौका: इन विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, यहां पढ़िए पूरी डिटेल्स

कई ट्रेनों का संचालन कल से

हालंकि बाद में कोरोना संकट के चलते मार्च में लॉकडाउन लगा और रेलवे की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। उस दौरान रेलवे को काफी घाटा हुआ। भारतीय रेलवे को यात्री राजस्व में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। ट्रेने तो बंद हुईं हैं लेकिन बाद में जब दोबारा ट्रेन पटरी पर दौड़ी भी तो उनकी संख्या पहले से काफी कम रही।

सफर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों की संख्या भी सीमित कर दी गयी। अभी भी बहुत कम संख्या में ट्रेनें दौड़ रही हैं, उनमें भी अधिकतर में सीटें काफी खाली रह जाती हैं।

ये भी पढ़ेंः बजट सत्र पर एलान: 29 जनवरी से शुरुआत, 1 फरवरी को आएगा आम बजट

यात्री किरायों में वृद्धि की खबर आधारहीन

ऐसे में अटकलें लगने लगी कि इस साल कि शुरुआत के साथ रेलवे घाटे की भरपाई के लिए किराये में इजाफा कर रहा है। लेकिन रेलवे ने इन अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए ब्यान जारी किया कि यात्री किरायों में वृद्धि की खबर आधारहीन है। किरायों में इजाफे को लेकर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं चल रहा है। मीडिया को सलाह दी जाती है कि इस तरह की कोई रिपोर्ट सर्कुलेट ना करें।

train cancelled

मैलानी से गोरखपुर के लिए ट्रेन का संचालन

इसके अलावा कल से कई ट्रेनों का संचालन भी दोबारा शुरू होने जा रहा है। मैलानी से गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया गया है। ये ट्रेन 22 मार्च 2020 से बंद पड़ी है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रिजर्वेशन अनिवार्य कर दिया है।

अब इतना होगा किराया-

मैलानी जंक्शन से लखीमपुर- पहले 40 रुपए, अब 55 रुपए

मैलानी जंक्शन से हरगांव- पहले 45 रुपए, अब 60 रुपए

वहीं मैलानी जंक्शन से सीतापुर- पहले 55 रुपए, अब 70 रुपए

मैलानी जंक्शन से लखनऊ जंक्शन- पहले 75 रुपए, अब 90 रुपए

मैलानी जंक्शन से गोरखपुर- पहले 175 रुपए और अब 190 रुपए

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story