TRENDING TAGS :
Facebook पर बवाल: भारत प्रमुख पर बरसाए गए सवाल, इनके देने होंगे लिखित जवाब
फेसबुक को लेकर चल रहे विवाद के बीच कंपनी के भारत प्रमुख अजीत मोहन से बुधवार को एक संसदीय समिति ने पूछताछ की। यह पूछताछ करीब दो घंटे तक चली।
नई दिल्ली: फेसबुक को लेकर चल रहे विवाद के बीच कंपनी के भारत प्रमुख अजीत मोहन से बुधवार को एक संसदीय समिति ने पूछताछ की। यह पूछताछ करीब दो घंटे तक चली। बीजेपी और कांग्रेस के सदस्यों ने समिति में फेसबुक पर सांठगांठ करने और राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है, जिसका कंपनी ने खंडन किया है।
सत्तारूढ़ और विपक्षी सदस्यों ने की पूछताछ
इस सोशल मीडिया मंच के भारत प्रमुख अजीत मोहन से बुधवार को समिति के सत्तारूढ़ और विपक्षी सदस्यों ने पूछताछ की। अजीत मोहन ने कुछ सवालों का मौखिक जवाब दिया, जबकि करीब 90 सवाल उन्हें दिए गए हैं, जिनका उन्हें लिखित जवाब देना होगा।
यह भी पढ़ें: अंबानी बच्चों का धमाल: पूरी दुनिया में बनाया अपना नाम, मिली बड़ी उपलब्धि
इसको लेकर उठाए गए सवाल
पूछताछ के दौरान बीजेपी और विपक्षी सदस्यों ने उनसे कई सवाल पूछे। बीजेपी के सदस्यों ने फेसबुक के कर्मचारियों के कथित राजनीतिक संबंधों को लेकर सवाल किए। साथ ही यह दावा किया कि कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी कांग्रेस और उसके नेताओं के लिए अलग-अलग तरीकों से काम कर चुके हैं। वहीं विपक्षी सदस्यों ने घृणा भाषण वाले वीडियो और सामगी अब तक ना हटाने को लेकर सवाल किए।
यह भी पढ़ें: लोन-EMI पर बड़ी खबर: आज मिल सकती है आपको राहत, थोड़ी देर में सुनवाई
अजीत मोहन के राजनीतिक संबंधों को लेकर किए गए सवाल
विपक्षी पक्ष ने पूछा कि अभी भी घृणा फैलाने वाले भाषण के वीडियो और सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध क्यों हैं? सोशल मीडिया से इन्हें क्यों नहीं हटाया गया है? इसके अलावा साल 2011 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की केरल इकाई और यूपीए सरकार के साथ अजीत मोहन के जुड़ाव के बारे में सवाल किए गए। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह किसी राजनीतिक हैसियत से नहीं बल्कि पार्टी से पेशेवर तौर पर जुड़े थे।
यह भी पढ़ें: सोनू सूद की दहाड़: भाग खड़े हुए गुंडे ठेकेदार, ऐसे दिखाई असली हीरोपंती
कंपनी ने आरोपों का किया खंडन
इसके अलावा बीजेपी सांसदों ने फेसबुक के लिए फेक्ट चेक करने वाले तीसरे पक्ष की कंपनियों में उन लोगों का प्रभुत्व होने का आरोप लगाया है जो वामपंथी विचारधारा का अनुसरण करते हैं या फिर कांग्रेस के लिए काम कर चुके हैं। हालांकि फेसबुक कर्मी ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि कंपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करती है और उसके यहां एक तंत्र है, जिसमें नियमों का पालन और कार्रवाई की जाती है।
यह भी पढ़ें: सुशांत केस: एक और ड्रग डीलर हुआ गिरफ्तार, रिया-शोविक को लेकर किया ये चौंकाने वाला खुलासा
बीजेपी और फेसबुक के बीच सांठगांठ
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी और फेसबुक के बीच कथित सांठगांठ का मुद्दा भी उठाया। हालांकि कंपनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। फेसबुक के नुमाइंदे ने बीजेपी के साथ सांठगांठ के आरोप का खंडन कर दिया। उन्होंने कहा कि वे पोस्ट की रिपोर्ट करने के लिए वैश्विक मानकों का अनुसरण करते हैं।
यह भी पढ़ें: हादसे से कांपा UP: 5 मौतों से परिवार में छाया मातम, मची चीख-पुकार
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।