TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेचैन दिखे चिदंबरम, कहा- रात में अकेले रहने से लगता है डर

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि पी चिदंबरम को बिना किसी सबूत और आधार के गिरफ्तार किया गया है। सुरजेवाला ने ये भी कहा कि बीजेपी ने दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी।

Manali Rastogi
Published on: 22 Aug 2019 12:21 PM IST
बेचैन दिखे चिदंबरम, कहा- रात में अकेले रहने से लगता है डर
X

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने INX मीडिया केस में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार देर रात चिदंबरम को गिरफ्तार करने के बाद उनसे रातभर पूछताछ की गई। बता दें, गिरफ्तारी के बाद से चिदंबरम सीबीआई के उसी हेडक्वार्टर में हैं, जिसका आठ साल पहले चिदंबरम ने उद्घाटन किया था।

यह भी पढ़ें: पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने का नहीं है कोई सबूत- कांग्रेस

सूत्रों के मुताबिक, पी चिदंबरम कल रात से काफी परेशानी में नजर आ रहे हैं। चिदंबरम को आज शाम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऐसे में उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, चिदंबरम को अंधेरे से डर लगता है, जिसकी वजह से कल रात उन्होने खाना तक नहीं खाया।

यह भी पढ़ें: कभी पी चिदंबरम ने किया था CBI हेडक्वार्टर का उद्घाटन, आज वहीं बने आरोपी

बता दें, उनसे रातभर पूछताछ की गई। इस दौरान उनको खाना भी दिया गया, लेकिन उन्होंने खाने से इनकार कर दिया। कहा जा रहा है कि उन्हें रात में अकेले रहने में डर लगता है। इसलिए उन्होंने हवालात जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद सीबीआई के एक अधिकारी कमरे में उनके साथ रुके रहे।

पिता का बेटे ने किया बचाव

कीर्ति चिदंबरम भी दिल्ली में हैं और उन्होंने अपने पिता पी चिदंबरम का बचाव किया है। इस मामले में जहां एक ओर इंद्राणी मुखर्जी ने बयान दिया था कि उनके और कीर्ति चिदंबरम के बीच 10 लाख अमेरिकी डॉलर की डील हुई थी तो वहीं कीर्ति का कहना है कि वह कभी पीटर या इंद्राणी मुखर्जी से नहीं मिले।

कांग्रेस ने किया पी चिदंबरम का समर्थन

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि पी चिदंबरम को बिना किसी सबूत और आधार के गिरफ्तार किया गया है। सुरजेवाला ने ये भी कहा कि बीजेपी ने दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story