TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने का नहीं है कोई सबूत- कांग्रेस

INX मीडिया केस में शीना बोरा मर्डर केस की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को मुख्य गवाह बनाया गया है। सीबीआई को इंद्राणी मुखर्जी ने मार्च 2018 में बयान दिया था। इसमें मुखर्जी ने कहा था कि इस मामले को लेकर उनके और कीर्ति चिदंबरम के बीच 10 लाख अमेरिकी डॉलर की डील तय हुई थी।

Manali Rastogi
Published on: 22 Aug 2019 10:17 AM IST
पी चिदंबरम को गिरफ्तार करने का नहीं है कोई सबूत- कांग्रेस
X
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: सीबीआई ने बुधवार रात को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, चिदंबरम से सीबीआई और ईडी के अधिकारियों ने रातभर पूछताछ की। पूछताछ के बाद चिदंबरम को आज राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कभी पी चिदंबरम ने किया था CBI हेडक्वार्टर का उद्घाटन, आज वहीं बने आरोपी

जानें पी चिदंबरम से जुड़े हर अपडेट

  • पी. चिदंबरम को गिरफ्तार करने का ना कोई सबूत है, ना आधार। एक ऐसे व्यक्ति के बयान पर आधार पर 40 साल से देश की सेवा कर राजनेता का गिरफ्तार करने क्या औचित्य हैः रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस
  • पिछले दो दिन में पूरे देश ने टीवी चैनल के माध्यम से प्रजातंत्र की दिनदहाड़े और कभी-कभी रात में हत्या होती देखी है। - रणदीप सुरजेवाला
  • मौजूदा बीजेपी सरकार ने ईडी और सीबीआई को व्यक्तिगत बदला लेने वाली एजेंसी में तब्दील कर दिया है। जिस पूर्वाग्रह से व्यक्तिगत बदला लेने की भावना से पूर्व वित्त और गृह मंत्री को गिरफ्तार किया गया, उसने यह साबित कर दिया है कि मोदी सरकार व्यक्तिगत बदला देने के लिए किस हद तक गिर सकती है। - रणदीप सुरजेवाला
  • आज बीजेपी की सरकार देश को भयंकर मंदी का हल निकालने में फेल रही है। लाखों की संख्या में रोजगार जा रहा है। रुपया एशिया में सबसे नीचे परफॉर्म कर रहा है। हर सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है। देश का ध्यान बांटने के लिए मोदी सरकार ने पिछले दो दिन में चिदंबरम की गिरफ्तारी का ड्रामा रचा। - कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
  • 12 साल पुराने केस में गिरफ्तारी का क्या औचित्य है? 5 साल से ज्यादा वक्त में बीजेपी सबूत नहीं जुटा सकीः रणदीप सुरजेवाल, कांग्रेस
  • बीजेपी की प्रॉपगैंडा मशीनरी गलत तथ्यों का प्रचार करने में जुटे हैंः रणदीप सुरजेवाला
  • एफआईआर में पी चिदंबरम का नाम नहीं था, अभी तक मामले में चार्जशीट नहीं दाखिल की गई हैः रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस
  • 40 साल के सार्वजनिक जीवन वाले व्यक्ति पर अपनी बेटी की हत्या की आरोपी के बयान पर कार्रवाई की गई हैः रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस
  • यह लोकतंत्र की हत्या है, अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। हम देख रहे हैं कि किस तरह से एक बीजेपी की सरकार इसपर से ध्यान हटाने के लिए काम कर रही हैः रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस
  • बीजेपी ने सीबीआई और ईडी को बदले की कार्रवाई करने वाले डिपार्टमेंट में बदलाः रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस
  • चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें
  • कानून से जुड़ी बिरादरी के लिए यह बहुत चिंता की बात है, यह देश के नागरिकों के लिए भी चिंता की बात होनी चाहिए। हम केवल सुनवाई चाहते थे, लेकिन जज ने उसके बदले मामले को चीफ जस्टिस को भेज दिया। क्या किसी नागरिक को अपनी बात रखने का भी अधिकार नहीं हैः कपिल सिब्बल, चिदंबरम मामले पर
  • कार्ति चिदंबरम ने कहा कि जंतर मंतर पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे और सीबीआई की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे।
  • कपिल सिब्बल के घर पर वकीलों की बड़ी बैठक चल रही है। इसमें कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद आदि शामिल हैं।
  • यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है, वे लोग अफवाह फैला रहे हैंः कार्ति चिदंबरम
  • मैं कांग्रेस पार्टी का शुक्रगुजार हूं, मेरे पिता के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को भी निशाना बनाया जा रहा हैः कार्ति चिदंबरम
  • मैं अपने जीवन में कभी पीटर और इंद्राणी मुखर्जी से नहीं मिला, मेरे पिता मंत्री के तौर पर किससे मिले, इसकी मुझे जानकारी नहींः कार्ति चिदंबरम
  • पी चिंदबरम की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पहुंचे बेटे कार्ति चिदंबरम, बोले- मामला राजनीतिक बदले का, उसी के तहत कार्रवाई हुई।
  • चिदंबरम की गिरफ्तारी के मामले में थोड़ी देर में कांग्रेस पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • पी चिदंबरम जी केंद्रीय वित्त और गृह मंत्री रह चुके हैं। वह बुद्धिजीवी है और उन्हें कानून पता है। उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद इस तरीके से व्यवहार नहीं करना चाहिए था। जो हुआ वह सही नहीं था, अगर उन्होंने पहले सरेंडर कर दिया होता तो उनका सम्मान बचा रहताः सत्यपाल सिंह, सांसद, बागपत
  • पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सलमान खुर्शीद का बयान, 'यह दुखद ऐसा हुआ, इसमें कानून के प्रति जवाबदेही वाली कोई बात नहीं थी। मामला शुक्रवार के लिए लिस्टेड है, सुप्रीम कोर्ट क्या करना चाहता है, यह देखने तक इंतजार करना चाहिए था।'
  • पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के बीच किस तरह सीबीआई चिदंबरम को लेकर पूछताछ के लिए मुख्यालय के लिए निकली
  • सीबीआई ने चिदंबरम को बुधवार रात उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी काफी नाटकीय रही। देखिए किस तरह दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में घुसे अधिकारी।
  • पूछताछ के दौरान चिदंबरम को डिनर दिया गया, लेकिन उन्होंने कुछ भी खाने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई ने चिदंबरम से कई सीधे सवाल पूछे। जैसे, एफआईपीबी के नियमों में बदलाव का विरोध क्यों नहीं हुआ? कार्ति और इंद्राणी मुखर्जी की मुलाकात कैसे हुई थी? घूसकांड का पैसा कहां से कहां गया?
  • सीबीआई चिदंबरम को हिरासत में लेकर CBI हेडक्वॉर्टर गई। वहां चिदंबरम को अधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि उनसे सीबीआई के अधिकारियों ने लगभग पूरी रात पूछताछ की। अब आज उन्हें राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।
  • पिता के अरेस्ट होने पर कार्ति चिदंबरम ने कहा कि यह सब बीजेपी के इशारे पर हो रहा है
  • गिरफ्तारी से पहले चिदंबरम करीब 27 घंटे तक गायब रहे थे, वहां उन्होंने भाषण दिया, जिसमें खुद को बेगुनाह बताया। गायब रहने के पीछे की वजह भी चिदंबरम ने बताई थी। वह बोले कि रातभर उन्होंने केस से जुड़े दस्तावेज जुटाए।
  • पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बीच उनके घर के बाहर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता 'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी-नहीं चलेगी' के नारे लगा रहे थे
  • पी चिदंबरम के घर पर इस बीच काफी ड्रामा चला, सीबीआई ने काफी देर तक उनके घर का दरवाजा खटकाया, नहीं खोलने पर दीवार फांदकर घर में कूदे सीबीआई अफसर।

यह भी पढ़ें: आज फ्रांस के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, यूएई और बहरीन की भी करेंगे यात्रा

बता दें, INX मीडिया केस में शीना बोरा मर्डर केस की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को मुख्य गवाह बनाया गया है। सीबीआई को इंद्राणी मुखर्जी ने मार्च 2018 में बयान दिया था। इसमें मुखर्जी ने कहा था कि इस मामले को लेकर उनके और कीर्ति चिदंबरम के बीच 10 लाख अमेरिकी डॉलर की डील तय हुई थी।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story