×

Indian Railway: स्‍वतंत्रता दिवस समारोह-2023 के मद्देनजर ये ट्रेने रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

Indian Railway: 15 अगस्त को आयोजित होने वाले समारोह के मद्देनजर कई रेलगाड़ियां अस्‍थाई रूप से रद्द रहेगी /परिवर्तित मार्ग/ रोककर/ समय पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेंगी।

Anant Shukla
Published on: 11 Aug 2023 9:13 PM IST
Indian Railway: स्‍वतंत्रता दिवस समारोह-2023 के मद्देनजर ये ट्रेने रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट
X
Indian Railway Rules (photo: social media )

Indian Railway: अगर आप स्वतंत्रा दिवस पर रेलगाड़ी से कहीं निकलने का प्लान बना रहें हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले समारोह के मद्देनजर कई रेलगाड़ियां अस्‍थाई रूप से रद्द रहेगी /परिवर्तित मार्ग/ रोककर/ समय पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेंगी। ऐसे में निकलने से पहले पूरी लिस्ट देख लें। नहीं तो आपको बेकार में दौड़ना पड़ सकता है।

ये रेलगाड़ी रद्द रहेंगी

  • 04413 और 04447 गाजियाबाद-दिल्ली स्पेशल दिनांक 15 अगस्त को रद्द रहेगी।
  • 04486 और 04940 दिल्‍ली-गाजियाबाद स्पेशल 15 अगस्त को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा

गाड़ी संख्या 04091, खुर्जा –शकूरबस्ती स्पेशल एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 04339 बुलंदशहर –तिलक ब्रिज स्पेशल एक्सप्रेस 15 अगस्त को बरास्‍ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

इन रेलगाड़ियों को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा

  • गाड़ी संख्या 18102, जम्मू तवी – टाटानगर मूरी एक्सप्रेस,
  • गाड़ी संख्या- 15910 लालगढ़- डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस और
  • गाड़ी संख्या- 04946 दिल्ली –गाज़ियाबाद स्पेशल को मार्ग में रोककर चलाया जायेगा।
  • 04404 सहारनपुर –दिल्ली स्पेशल की कार्यक्रम समाप्त होने तक गाज़ियाबाद –दिल्ली शाहदरा के बीच में रोककर चलाया जायेगा।

इन रेलगाड़ियों को समय पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा

  • स्वतंत्रता दिवस पर गाड़ी संख्या- 12038 दिल्ली जं०-कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी सुबह 9 बजे और गाड़ी संख्या- 15484 दिल्ली जं०- अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सुबह 8.50 बजे प्रस्‍थान करेगी।
  • 14 अगस्त को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या- 12225 आजमगढ़-दिल्‍ली जं० कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़ से अपने निर्धारित समय के स्‍थान पर 90 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी।
  • 14 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या- 14042 देहरादून-दिल्‍ली मसूरी एक्सप्रेस देहरादून से अपने निर्धारित समय के स्‍थान पर 70 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी ।

ये रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद्द रहेगी

  • 15 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या- 04401 दिल्‍ली-शामली-सहारनपुर स्‍पेशल दिल्‍ली से सुबह 9.10 बजे प्रस्‍थान करेगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा शामली में समाप्‍त करेगी। जबकि वापसी में गाड़ी संख्या- 04402 सहारनपुर –दिल्ली स्पेशल अपनी यात्रा शामली से प्रारंभ करेगी। यह रेलगाड़ी शामली – सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।
  • 15 अगस्त को चलने वाली गाड़ी संख्या- 04288 दिल्ली –अलीगढ़ स्पेशल अपनी यात्रा गाजियाबाद से प्रारम्भ करेगी।
  • गाड़ी संख्या- 01622 सहारनपुर - शामली -दिल्ली स्पेशल 15 अगस्त को अपनी यात्रा दिल्ली शाहदरा पर समाप्त करेगी।
  • गाड़ी संख्या- 01617 दिल्‍ली-शामली-स्पेशल 15 अगस्त को अपनी यात्रा दिल्ली शाहदरा से प्रारंभ करेगी। यह रेलगाड़ी दिल्ली शाहदरा तथा दिल्ली जं० के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या- 04931 अलीगढ़- दिल्ली जं० स्पेशल 15 अगस्त को अपनी यात्रा गाजियाबाद पर समाप्त करेगी।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story