×

Indian Railway: ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित किए जाएंगे लखनऊ मंडल के 15 स्टेशन, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

Indian Railway: योजना के तहत लखनऊ मण्डल के 15 स्टोशनों सहित भारतीय रेल के कुल 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास करते हुए इनको अत्याधुनिक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है I

Anant Shukla
Published on: 6 Aug 2023 5:05 PM IST (Updated on: 6 Aug 2023 8:08 PM IST)
Indian Railway: ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित किए जाएंगे लखनऊ मंडल के 15 स्टेशन, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास
X
PM Narendra Modi launched Amrit Bharat Station Scheme

Indian Railway: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें रविवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का शिलान्यास कियाI इस योजना के तहत लखनऊ मण्डल के 15 स्टोशनों सहित भारतीय रेल के कुल 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास करते हुए इनको अत्याधुनिक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है I योजना के प्रथम चरण में भारतीय रेलवे के 508 स्टेशनों को विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जाएगा।

उत्तर रेलवे के 71 स्टेशनों का चयन

योजना में उत्तर रेलवे के 71 स्टेशनों का चयन किया गया है। जिसमें से लखनऊ मंडल के 15 स्टेशनों- अमेठी 22.7 करोड़, दर्शन नगर 21.9 करोड़ ,बाराबंकी जं. 33.4 करोड़, भदोही जं. 22.2 करोड़, जौनपुर जं० 38.7 करोड़, शाहगंज 20.3 करोड़, जंघई 28.4 करोड़, उतरेटिया 36.0 करोड़, प्रतापगढ़ 32.6 करोड़, प्रयाग जं० 38.6 करोड़, फूलपुर 21.4 करोड़, रायबरेली 40.7 करोड़, सुल्तानपुर 36.9 करोड़, उन्नाव 29.8 करोड़ एवं काशी 350.0 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित करके अत्याधुनिक बनाये जायेंगे I

भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरम को लेकर सरकार पिछले नौ सालों से प्रयासरत है। इसके अंतर्गत, आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के विभिन्‍न प्रयास किए जा रहे हैं। अमृतभारत योजना के अंतर्गत रेलवे स्‍टेशनों की पुनर्सज्‍जा, नई रेलवे लाइनें बिछाने, शत-प्रतिशत विद्युतीकरण, यात्रियों एवं परिसंपत्‍तियों की सुरक्षा को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

भारतीय रेलवे स्‍टेशनों पर विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं

‘अमृत भारत स्‍टेशन योजना’ के माध्यम से भारतीय रेलवे स्‍टेशनों पर विश्‍वस्‍तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे स्‍टेशनों को आधुनिक और दीर्घकालिक प्रतिष्‍ठानों के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है। पूरे भारत के 1309 रेलवे स्‍टेशनों पर अत्‍याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्‍ध कराकर उनका विकास किया जा रहा है।

भारत के गौरव, कला और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत को करेंगे प्रदर्शित

योजना के माध्यम से विकसित किए गए रेलवे स्‍टेशन भारत के गौरव, कला और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेंगे। ‘अमृत भारत स्‍टेशन योजना’ के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं में बेहतर प्रकाश व्‍यवस्‍था, खुले सर्कुलेटिंग एरिया, उन्‍नत पार्किंग क्षेत्र, लिफ्ट, एस्केलेटर, दिव्‍यांगजनों के अनुकूल आधारभूत सुविधाएं, हरित और नवीनीकृत ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण-अनुकूल इमारतों का विकास शामिल हैं।

लखनऊ मंडल के 15 स्टेशनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ मंडल के 15 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों को आयोजित किया गया, जिसमें सम्बंधित क्षेत्र के मंत्रीगण ,विधायक, अन्य गणमान्य नागरिक एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शामिल हुए I कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हुईं। इसके अलावां स्कूली बच्चों के मध्य निबंध लेखन, ड्राइंग पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया I

Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story