×

ISIS मॉड्यूल के खिलाफ जांच: NIA ने केरल में तीन स्थानों पर छापेमारी की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को आईएसआईएस कासरगोड मॉड्यूल मामले की जांच के तहत केरल में तीन स्थानों पर छापे मारे। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने कासरगोड में दो और पालक्काड में एक सहित तीन संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की।

Dharmendra kumar
Published on: 28 April 2019 9:09 PM IST
ISIS मॉड्यूल के खिलाफ जांच: NIA ने केरल में तीन स्थानों पर छापेमारी की
X

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को आईएसआईएस कासरगोड मॉड्यूल मामले की जांच के तहत केरल में तीन स्थानों पर छापे मारे। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने कासरगोड में दो और पालक्काड में एक सहित तीन संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की।

एनआईए ने एक बयान में कहा, ‘‘इन लोगों के इस मामले के कुछ आरोपियों के साथ रिश्ते होने का संदेह है। ये आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस, दाइश में शामिल होने के लिए भारत छोड़कर गये थे।’’

यह भी पढ़ें...चौथे चरण में सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, डिम्पल यादव की प्रतिष्ठा दांव पर

बयान में कहा गया कि तलाशी में मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, अरबी और मलयाली भाषा में लिखी डायरी, विवादित इस्लामी प्रवचनकर्ता जाकिर नाइक की पुस्तकें और डीवीडी, धार्मिक भाषणों वाली डीवीडी, सीडी, सैयद कुतुब की पुस्तकें जब्त की गई।

यह भी पढ़ें...इस कंपनी के बेबी शैम्पू की बिक्री पर रोक का आदेश, मिले इस खतरनाक बीमारी के तत्व

एजेंसी ने कहा, ‘‘डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच होगी।’’उन्होंने कहा कि तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story