×

ISRO की बड़ी कामयाबी, अब संदेश नहीं हो सकेंगे हैक, पहली बार हुआ ऐसा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पहली बार ऐसी किसी तकनीक का प्रदर्शन किया है जिसके जरिए भेजे गए संदेश को किसी भी कीमत पर हैक नहीं किया जा सकता।

Monika
Published on: 23 March 2021 9:43 AM IST
ISRO की बड़ी कामयाबी, अब संदेश नहीं हो सकेंगे हैक, पहली बार हुआ ऐसा
X
क्वांटम कम्यूनिकेशन पर बड़ी सफलता, प्रकाश के कणों पर भेजा संदेश

अहमदाबाद: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पहली बार ऐसी किसी तकनीक का प्रदर्शन किया है जिसके जरिए भेजे गए संदेश को किसी भी कीमत पर हैक नहीं किया जा सकता। यह भारत के लिए एक नई उल्पब्धि साबित हुई है।

फ्री-स्पेस क्वांटम कम्यूनिकेशन

ISRO ने 300 मीटर की दूरी तक फ्री-स्पेस क्वांटम कम्यूनिकेशन का सफल परीक्षण किया है । यानी ISRO ने प्रकाश कण फोटोंस (Photons) के जरिए संदेश को एक जगह से दूसरी जगह भेजने की महारत हासिल कर ली है। फ्री-स्पेस क्वांटम कम्यूनिकेशन की तकनीक को क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन भी कहते हैं। जिसमें किसी संदेश, चित्र या वीडियो को प्रकाश कण फोटोंस (Photons) में डाला जाता है।

ISRO क्वांटम कम्यूनिकेशन

ये भी पढ़ें : नक्सलियों का हमला- छत्तीसगढ़ में मचाया आतंक, जवान हुआ शहीद

ऐसे भेजा जाता है संदेश

ISRO ने विदेशी तकनीक से विकसित NAVIC रिसीवर को अपग्रेड कर इस लायक बनाया की फ्री-स्पेस क्वांटम कम्यूनिकेशन को प्रसर्षित कर सके। क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन के जरिये संदेश, फोटो या वीडियो प्रकाश कण में डाल कर एक जगह से दूसरी जगह विशेष ट्रांसमीटर के जरिये ही भेजा जाता है, जिसे खास तरह का रिसीवर ही प्राप्त कर सकता है।

बंगलूरू स्थित स्पेस एजेंसी मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि क्वांटम तकनीक के इस्तेमाल से सैटेलाइट डाटा कम्युनिकेशन को नितांत सुरक्षित करने में बहुत बड़ी कामयाबी मिली है।

बता दें, अभी तक दुनिया में ऐसी तकनीक नहीं बनी है जो क्वांटम क्रिप्टोग्राफी द्वारा भेजे गए संदेश को हैक कर सके। यानी इसका भेजा संदेश पूरी तरह से सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान की बैठक- ढाई साल बाद आमने-सामने, इस मुद्दे पर होगी वार्ता

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story