×

संसद का स्टाफ हुआ संक्रमित, सेल्फ क्वारंटीन हुए जितेंद्र सिंह

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने खुद को क्‍वारंटीन घोषित किया है। इससे पहले उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर में प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष रविद्र रैना श्रीनगर का दौरा किया था।

Newstrack
Published on: 14 July 2020 1:48 PM GMT
संसद का स्टाफ हुआ संक्रमित, सेल्फ क्वारंटीन हुए जितेंद्र सिंह
X

नई दिल्‍ली: पूरे देश से लॉक डाउन हटने के बाद संक्रमण की दर अब बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने खुद को क्‍वारंटीन घोषित किया है। इससे पहले उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर में प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष रविद्र रैना श्रीनगर का दौरा किया था। बाद में रविंदर रैना भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इससे पहले कई नेता कोरोना पॉजिटिव घोषित किए गए हैं।

भाजपा नेता वसीम वारी के जनाजे में डॉ जितेंद्र सिंह हुए थे शामिल

ज्ञात हो जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रदेश प्रधान रविन्द्र रैना हाल में बांडीपोर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए भाजपा नेता वसीम वारी के जनाजे में शामिल होने के लिए श्रीनगर गए थे। वह इस दौरान पांच दिन तक घाटी में ही रहे। रैना के साथ इस दौरे में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, संगठन महामंत्री अशोक कौल, पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता सहित अन्य कई पार्टी नेता भी शामिल थे। अब उनके पॉजिटिव आने पर इन नेताओं के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।

ये भी देखें: अर्श से फर्श परः कभी इशारे पर चलती थी सरकार, आज बांट रहे विज्ञप्ति

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने अपने ट्वीटर हैंडल से दी जानकारी

भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल से यह जानकारी दी। वह पिछले दिनों आतंकवादियों द्वारा बांडीपोर में भाजपा नेता वसीम वारी, उनके भाई उमर सुल्तान व उनके पिता की हत्या के बाद वह पांच दिन तक बांडीपोर में रहे।

मंगलवार सुबह उन्हें हल्का सा बुखार लगा। स्वास्थ्य विभाग के सुझाव पर उन्होंने कोरोना के लिए सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जो पॉजिटिव पाए गया हैं। इसके बाद रविन्द्र रैना को तुरंत इलाज के लिए श्री माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ककरियाल भर्ती किया गया है।

ये भी देखें: महंगा पड़ा शादी का लड्डूः जिसने खाया वो पछताया, दहशत में आ गए सारे नेता

Newstrack

Newstrack

Next Story