×

सेना में कश्मीरी जवान! ये जोश देख कर हिल जाएगा नापाक पाकिस्तान

मामला जम्मू-कश्मीर से है, जहां शनिवार का दिन 575 परिवारों के लिए एक नया सौगात ले कर आयी। बताया जा रहा है कि 575 जवान जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में शामिल हुए। शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड के बाद यह सभी भारतीय सेना का हिस्सा बन गए।

Harsh Pandey
Published on: 31 Aug 2019 1:17 PM IST
सेना में कश्मीरी जवान! ये जोश देख कर हिल जाएगा नापाक पाकिस्तान
X

नई दिल्ली: कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान किस तरह का व्यवहार दिखा रहा है , विश्व के सभी देश अच्छी तरह से जानते है। एक तरफ जहां पाकिस्तान में युवा हथियार उठा रहे हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर के नौजवानों ने अपने जोश से वहां के युवाओं को करारा जवाब दिया है।

मामला जम्मू-कश्मीर से है, जहां शनिवार का दिन 575 परिवारों के लिए एक नया सौगात ले कर आयी। बताया जा रहा है कि 575 जवान जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में शामिल हुए। शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड के बाद यह सभी भारतीय सेना का हिस्सा बन गए।

युवाओं ने कहा..मैं बहुत खुश...

यह भी पढ़ें.. नौकरी का शानदार मौका! BRO Recruitment 2019 पर ऐसे करें आवेदन

खास बात यह है कि पीओपी के दौरान इन सभी जवानों के परिजन भी मौजूद रहे। जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में शामिल होने के बाद वसीम अहमद मीर ने कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं, मेरे माता-पिता गर्व महसूस कर रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से सेना में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मेरे पिता भी सेना में थे, उनकी वर्दी ने मुझे सुरक्षाबल में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।'

यह भी पढ़ें.. कश्मीर पर आंतकियों की धमकी, इस तरह लोगों को डरा रहा आतंकी संगठन

साथ ही साथ एक अन्य जवान ने कहा कि हमें बड़ी खुशी हुई कि हमने अपनी ट्रेनिंग खत्म कर अब अपनी पलटन में जाएंगे और पूरी ईमानदारी से देश की सेवा करेंगे।

गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। तभई से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी सेना जम्मू कश्मीर के अंदर शांति का वातावरण भंग करने की लगातार कोशिशें कर रही है।

इसी का परिणाम है कि जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी)पर पाकिस्तान बीते कुछ दिनों से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story