TRENDING TAGS :
पाकिस्तान का उड़ान यंत्र: सेना ने कर दिया काम तमाम, हाई अलर्ट जारी
पाकिस्तान लगातार मर रहे अपने आतंकियों की वजह से बौखलाया हुआ है, और ऊपर से भारत के लिए उसके द्वारा रची जा रही साजिशों के नाकाम होने से तिलमिलाया हुआ है।
नई दिल्ली : पाकिस्तान लगातार मर रहे अपने आतंकियों की वजह से बौखलाया हुआ है, और ऊपर से भारत के लिए उसके द्वारा रची जा रही साजिशों के नाकाम होने से तिलमिलाया हुआ है। ऐसे में भारतीय सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ को रोका जा रहा है तो अब पाकिस्तान ने ड्रोन का इस्तेमाल किया है। लेकिन बीएसएफ ने पाकिस्तान के ड्रोन को भी नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने पाकिस्तान के ड्रोन को कठुआ बॉर्डर पर ध्वस्त कर दिया है। ये पाक की साजिश के तहत था।
ये भी पढ़ें...नेपाल की नई चाल: अब बिहार के इस इलाके को बताया अपना, रुकवा दिया काम
हथियार हुए बरामद
इसके साथ ही पाकिस्तान की ओर से आए इस ड्रोन में कुछ हथियार भी बंधे हुए थे। इस ड्रोन से एक M-4 यूएस मेड राइफल, दो मैगजीन और 60 राउंड, सात ग्रेनेड बरामद हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, ये डिलीवरी किसी अली भाई नाम युवक के लिए थी और ड्रोन के साथ उसका नाम भी था। ये ड्रोन 8 फीट का था। ऐसा लगता है कि कठुआ सेक्टर में बीएसएफ के पनेसर पोस्ट के सामने से पाकिस्तानी की तरफ से ड्रोन कंट्रोल किया गया।
ये भी पढ़ें...चीनी महिला का नेपाल: बिगाड़ दिए पुराने रिश्ते, रचा नक्शा विवाद
शांति-व्यवस्था को भंग करना
बीते दिनों हुई एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा मारे गए आतंकियों से यही हथियार बरामद किए गए थे। पाकिस्तान की एजेंसियों द्वारा की गई इन नापाक हरकतों का उद्देश्य कश्मीर में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद पाक आतंकवादियों द्वारा हिंसा और शांति-व्यवस्था को भंग करना है। लेकिन सेना इनकी किसी काली करतूत को कामयाब नहीं होने दे रही है।
ये भी पढ़ें...अलर्ट कर्मचारियों: मिल रही 60 प्रतिशत सैलरी, सिर्फ 3 दिन करना होगा काम
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।