×

देश की सुरक्षा खतरे में: संक्रमित हुए 31 जवान, उधर सीमा पर जारी है जंग

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तैनात सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 90 बटालियन में 300 से ज्यादा जवानों का कोरोना टेस्ट हुआ था। इन सभी की रिपोर्ट आज आई है।

Vidushi Mishra
Published on: 13 Jun 2020 3:01 PM IST
देश की सुरक्षा खतरे में: संक्रमित हुए 31 जवान, उधर सीमा पर जारी है जंग
X

नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों तो बढ़ते ही जा रहे हैं। इन हालातों में कोरोना वॉरियर्स पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में कोरोना की चपेट में आने से सुरक्षाबलों से सैनिक तक नहीं बच पा रहे हैं। ताजा मिली खबर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 31 सैनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं घाटी में आतंकियों की गोलाबारी के चलते मुठभेड़ जारी है।

ये भी पढ़ें... अचानक बदला मौसम: तेज बारिश आने के मिले संकेत, जारी अलर्ट

जवानों का कोरोना टेस्ट

जीं हां जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तैनात सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 90 बटालियन में 300 से ज्यादा जवानों का कोरोना टेस्ट हुआ था। इन सभी की रिपोर्ट आज आई है।

सीआरपीएफ के 300 जवानों में से 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक पूरी कंपनी का कोरोना टेस्ट किया गया था।

ये भी पढ़ें...महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज होने पर इस बड़े अस्पताल की हेकड़ी पड़ी ढीली

मरने वालों की संख्या 8,884

आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादात बड़े संकट को बढ़ावा दे रही है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,08,993 हो गई है। वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 8,884 हो गई है।

जिसमें से अब तक 1,54,330 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। जबकि 1,45,779 कोरोना मरीजों का इलाज अभी चल रहा है।

ऐसे में देश में बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां 25 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 11,458 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। जिनमें से 386 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...अलर्ट हो जाएं: महामारी के भीतर एक महामारी, 6 महीने में पैदा होंगे 70 लाख बच्चें

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story