×

जावड़ेकर बोले-'भारत का वन आच्छादित क्षेत्र पिछले पांच साल में एक फीसदी बढ़ा'

जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे जीवन में, हम जितनी ऑक्सीजन लेते हैं, उसके लिए हमें कम से कम 10 पौधे लगाने चाहिए। पिछले पांच वर्षों में, भारत के वन आच्छादित क्षेत्र में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’ जावड़ेकर ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया।

PTI
By PTI
Published on: 7 Jun 2019 5:34 AM GMT
जावड़ेकर बोले-भारत का वन आच्छादित क्षेत्र पिछले पांच साल में एक फीसदी बढ़ा
X

मुंबई: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश के वन आच्छादित क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में एक प्रतिशत वृद्धि हुई है और इस दिशा में निरंतर प्रगति लोगों की भागीदारी से ही संभव होगी।

ये भी देंखे:अलीगढ़ मर्डर केस: 5 पुलिसकर्मी निलंबित, हत्यारों पर लगा NSA

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्री ने लोगों से पौधारोपण करने का भी आह्वान किया।

सूचना और प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने यहां फिल्म प्रभाग की ऐतिहासिक इमारत गुलशन महल के परिसर का दौरा किया।

ये भी देंखे:गुजरात: महिला हेल्पलाइन की तर्ज पर देश भर में एक हेल्पलाइन लाने का विचार

जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे जीवन में, हम जितनी ऑक्सीजन लेते हैं, उसके लिए हमें कम से कम 10 पौधे लगाने चाहिए। पिछले पांच वर्षों में, भारत के वन आच्छादित क्षेत्र में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’ जावड़ेकर ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया।

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story