×

करोड़ों भारतीयों को वैक्सीन: सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, आ गई डेट

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्‍सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को बताया कि भारत सरकार का लक्ष्‍य है कि जुलाई 2021 तक 20 से 25 करोड़ भारतीयों को कोरोना वैक्‍सीन उपलब्‍ध हो जाए।

Monika
Published on: 4 Oct 2020 4:35 PM IST
करोड़ों भारतीयों को वैक्सीन: सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान, आ गई डेट
X
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्‍सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को बताया कि भारत सरकार का लक्ष्‍य है कि जुलाई 2021 तक 20 से 25 करोड़ भारतीयों को कोरोना वैक्‍सीन उपलब्‍ध हो जाए।

जनसंख्या समूहों का विवरण भेजे राज्य

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने आगे कहां कि 40 से 50 करोड़ covid -19 वैक्सीन खुराक प्राप्त करने और उपयोग करने की है। राज्यों को अक्टूबर के अंत तक प्राथमिकता के तौर पर जनसंख्या समूहों का विवरण भेजने की सलाह दी गई है। उन्‍होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को अग्रिम पंक्ति में COVID-19 रोग प्रतिरोधक क्षमता उपलब्‍ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

केंद्रीय रूप से वैक्सीन की खरीद

आपको बता दें, कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संडे संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही कोरोना वैक्सीन के तैयार होने के बाद उसको और समान वितरण करे। उनका कहना है कि वैक्सीन की खरीद केंद्रीय रूप से की जाएगी। किसको रियलटाइम में ट्रैक किया जाएगा। भारतीय वैक्सीन निर्माताओं को पूर्ण सरकारी समर्थन दिया जा रहा है।'

ये भी पढ़ें:Live: हाथरस में जमकर बवाल, पुलिस और नेता आपस में भिड़े, सपाइयों पर लाठीचार्ज

वैक्सीन पर काम भारत में भी

बता दें, कि दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर दोगुनी तेज़ी से फ़ैल रहा है । दूसरे देशों की तरह भारत में भी वैक्सीन पर काम चल रहा है। जिसमें भारत बायोटेक-आइसीएमआर की कोवैक्सिन(Covaxin), जायडस कैडिला की जाइकोव-डी और ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन है। इस वक़्त भारत में बड़े पैमाने पर अलग-अलग कोरोना वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मिसाइल उड़ाएगी चीन को: खोज-खोज कर मारेगी सेना को, भारत जंग को तैयार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story