TRENDING TAGS :
अभी-अभी ज्योतिरादित्य सिंधिया BJP में शामिल, इन नेताओं ने भी थामा पार्टी का हाथ
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की सदस्यता आखिरकार ले ली। भाजपा के प्रवक्ता जफर इस्लाम के साथ सिंधिया पार्टी कार्यालय पहुंचे।
दिल्ली: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की सदस्यता आखिरकार ले ली। पिछले दिन 22 विधायकों समेत कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि सिंधिया भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। आज इन सभी अटकलों को सच साबित करते हुए सिंधिया ने कमल को थाम लिया। बता दें कि भाजपा कार्यालय पहुंच कर सिंधिया ने पार्टी ज्वाइन की। इस मौके पर गृह मनरी अमित शाह और जेपीनड्डा भी मौजद रहे।
भाजपा के प्रवक्ता जफर इस्लाम सिंधिया को लेकर पहुंचे भाजपा कार्यालय
ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले आज 12 बजे पार्टी ज्वाइन करने वाले थे। हालंकि बाद में समय में कुछ बदलाव हुआ और कहा गया कि दो बजे सिंधिया भाजपा में शामिल होंगे। इस बाबत भाजपा के प्रवक्ता जफर इस्लाम उनके घर पहुंचे। बता दें कि जफ़र इस्लाम ने ही सिंधिया की पीएम मोदी के साथ मीटिंग करवाई थी। वहीं सिंधिया को भाजपा तक लाने का श्रेय भी प्रवक्ता जफर इस्लाम को दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर छलका पार्टी का दर्द, कहा- घर छोड़ कर मत जाओ…
कमलनाथ सरकार पर संकट:
सिंधिया के इस कदम के बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार संकट में हैं। फ्लोर टेस्ट में कमलनाथ सरकार के गिरने की भी सम्भावना है। हालाँकि सीएम कमलनाथ ने बहुमत का दावा किया है। उनका कहना है कि वह अपना बहुमत साबित कर देंगे। उनका कहा है कि सरकार अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
ये भी पढ़ें: सिंधिया लेंगे मोदी के करीबी की जगह, कांग्रेस ने दी BJP में शामिल होने की शुभकामना
ये कहता है गणित:
दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं और इसमें से दो सीट खाली है, जिसके बाद कुल संख्या 228 है। सिंधिया की बगावत के साथ अब तक 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा भेजा है। ऐसे में कांग्रेस में विधायकों की संख्या 114 से 92 हो गई है, वहीं हुमत के लिए 104 विधायकों की जरूरत है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।