×

Kanjhawala Accident Case: 'अंजलि को इंसाफ दो' के नारों के बीच दिल्ली पीड़िता का अंतिम संस्कार, भारी सुरक्षा रही मौजूद

Kanjhawala Accident Case: दिल्ली के मंगोलपुरी के श्मशान घाट में अंजलि का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा रही।

aman
Written By aman
Published on: 3 Jan 2023 9:35 PM IST (Updated on: 4 Jan 2023 8:52 AM IST)
Kanjhawala Accident Case:
X

 प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Kanjhawala Accident Case: दिल्ली सुल्तानपुरी के कंझावला (Kanjhawala case) में एक कार द्वारा ठोकर मारने और घसीटे जाने की वजह से मारी गई अंजलि सिंह के पार्थिव शरीर का मंगलवार (03 जनवरी) की देर शाम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंजलि के शव को एंबुलेंस से श्मशान ले जाया गया था। इस दौरान परिजन और पड़ोसी साथ-साथ रहे। शवयात्रा के वक्त भारी भीड़ जमा हो गई थी। अंतिम संस्कार के समय 'अंजलि को इंसाफ दो' लिखे बैनर लिए बड़ी संख्या में लोग नारे लगाते रहे। कई लोग आरोपियों की फांसी की मांग भी कर रहे थे।

इससे पहले, कंझावला मामले में युवती के शव की ऑटोप्सी रिपोर्ट आई थी। जिसमें पता चला कि मृतका के प्राइवेट पार्ट पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। दरअसल, युवती की मां ने आशंका जाहिर की थी कि उसकी बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार सवार पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मेडिकल बोर्ड का हुआ था गठन

आपको बता दें, मृत युवती के शव का पोस्टमार्टम के लिए एक मेडिकल बोर्ड (Medical Board) का गठन किया गया था। जिसके बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में हुआ। जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों ने जींस और स्वाब को सुरक्षित रख लिया है। वहीं, सड़क हादसे में अंजलि नामक युवती की मौत से परिवार सदमे में है। युवती की मां को अब भी भरोसा नहीं हो पा रहा है, कि अब उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या?

कंझावला मामले में पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) आ चुकी है। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एसपी हुड्डा (Special CP Law & Order SP Hooda) ने बताया कि, मृत युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का अस्थाई कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर तथा दोनों निचले अंगों में चोट, रक्तस्राव बताया गया है। उन्होंने बताया कि, सभी चोटें कुंद बल प्रभाव और संभवतः वाहन दुर्घटना और घिसटने के कारण हुईं। इसके अतिरिक्त, रिपोर्ट ये भी बताती है कि यौन हमले के कोई निशान या चोट नहीं मिली है। युवती की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। मृतक युवती के पार्थिव शरीर को मंगलवार को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल से उसके आवास ले जाया गया।

परिजन पैतृक आवास ले जाएंगे शव

प्राप्त खबर के मुताबिक, मृतका का अंतिम संस्कार मंगोलपुरी Y ब्लॉक (Mangolpuri Y Block) श्मशान घाट पर होगा। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की मानें तो आज (03 जनवरी) ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट बंद लिफाफे में आईओ को सौंप दी जाएगी। उसके बाद मृतका के पार्थिव शरीर को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, मृतका के पार्थिव शरीर को करन विहार स्थित उसके पैतृक निवास स्थान पर ले जाया जाएगा। युवती के परिवार ने मांग की है कि घर से शमशान घाट तक एक शोक यात्रा निकाली जाए। जिसमें परिवार के सदस्य सहित आसपास के लोग रहें। हालांकि, दिल्ली पुलिस की तरफ से अभी इसकी इजाज़त नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें.. Delhi Sultanpuri Horror: दिल्ली खौफनाक हादसे में बड़ा अपडेट, स्कूटी पर अंजलि के साथ थी एक और लड़की

पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

मृतका के पिता की मौत 9 साल पहले ही हो चुकी है। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होटल में मौजूद दो अन्य लड़कों को भी हिरासत में लिया। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि, 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात 3 बजे के करीब दिल्ली के बहरी इलाके सुल्तानपुरी-कंझावला इलाके की सड़क पर कार सवार पांच लड़कों ने युवती को अपनी कार से 12 किलोमीटर तक घसीटा था। इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। पीड़िता अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी।

ये भी पढ़ें..Delhi Hit & Run Case: ये हैं कंझावला कांड के सभी गुनाहगार, जिन्होंने 12 KM तक घसीटा युवती की बॉडी



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story