×

कारगिल विजय दिवस: द्रास में राष्ट्रपति का कार्यक्रम रद्द, शहीदों को रक्षामंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Manali Rastogi
Published on: 26 July 2019 11:02 AM IST
कारगिल विजय दिवस: द्रास में राष्ट्रपति का कार्यक्रम रद्द, शहीदों को रक्षामंत्री ने दी श्रद्धांजलि
X
कारगिल विजय दिवस: द्रास में राष्ट्रपति का कार्यक्रम रद्द, शहीदों को रक्षामंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: 'कारगिल विजय दिवस' की आज 20वीं वर्षगांठ है। आज ही के दिन साल 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को युद्ध में हराकर कारगिल में तिरंगा फहराया था। ऐसे में हर देशवासी इस मौके पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

यह भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने आए CM योगी व राम नाईक, देखें तस्वीरें

इसी क्रम में दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान थलसेना, वायुसेना और नौसेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी रक्षा मंत्री के साथ मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल से मिलने पहुंचे बीएस येदियुरप्पा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

हालांकि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम ख़राब मौसम की वजह से रद्द हो गया। बता दें, उन्हें द्रास में वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले थे। राष्ट्रपति यहां पहुंच भी गए थे लेकिन ख़राब मौसम के कारण वह इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाए। अब राष्ट्रपति श्रीनगर तक पहुंच गए हैं, यहां वे एक अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शहीदों को नमन करेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी में दर्दनाक हादसा: ट्रक के नीचे फंसे बाइक सवार, चली गयी जान

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story