×

भारत में बढ़ा खतरा: नहीं रोक पाएगा कोई महामारी, बन सकते हैं बड़े हॉटस्पॉट

तेलंगाना और कर्नाटक में कोरोना मामलों की संख्या में ज्यादा बढ़ोत्तरी हो रही है, गौरतलब है कि उच्च पॉजिटिव दर और कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित कम से कम एक बड़े शहरी केंद्र की वजह से अगले हॉटस्पॉट बन सकते हैं।

Newstrack
Published on: 8 July 2020 1:08 PM IST
भारत में बढ़ा खतरा: नहीं रोक पाएगा कोई महामारी, बन सकते हैं बड़े हॉटस्पॉट
X

नई दिल्ली: वैसे तो पूरे देश में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। अब जबकि लॉक डाउन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और पूरे देश में अन लॉक की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में देश के तीन राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं जिसमें तेलंगाना और कर्नाटक कोरोना के अगले हॉटस्पॉट हो सकते हैं। दोनों राज्यों में ही कोरोना के पॉ़जिटिव मामलों की उच्चतम वृद्धि दर देखने को मिल रही है। जहां संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

तेलंगाना में कोरोना वायरस के कुल 25,733 मामले

सर्वे से पता चला है कि तेलंगाना और कर्नाटक में कोरोना मामलों की संख्या में ज्यादा बढ़ोत्तरी हो रही है, गौरतलब है कि उच्च पॉजिटिव दर और कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित कम से कम एक बड़े शहरी केंद्र की वजह से अगले हॉटस्पॉट बन सकते हैं। तेलंगाना में मंगलवार तक कोरोना वायरस के कुल 25,733 मामले थे। इसी के साथ तलंगाना देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश के बाद छठां सबसे प्रभावित राज्य बन गया।

ये भी देखें: खतरनाक प्यार: प्रेमिका के चक्कर में मिली ऐसी दर्दनाक मौत, कांप उठे लोग

राज्य में हर दस लाख लोगों में से 3,284 लोगों परीक्षण

पिछले दो हफ्तों में राज्य में कोरोना की मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। तेलंगाना में पिछले दो हफ्तों में औसतन हर दिन 1,219 नए मामले दर्ज किए गए। तेलंगाना कोरोना जांच के मामले में भी बहुत पीछे है। राज्य में हर दस लाख लोगों में से 3,284 लोगों की परीक्षण दर है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 7,661 है।

2,210 परीक्षण दर के साथ बिहार सबसे पीछे है जबकि तेलंगाना दूसरे स्थान पर है। इन दोनों राज्यों में कोरोना की जांच दर देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे कम है। 20,535 कोरोना मामलों और 1,419 मौतों के साथ हैदराबाद राज्य में सबसे प्रभावित शहर है।

कर्नाटक में 10 दिनों में विशेष रूप से भारी वृद्धि

कर्नाटक में इस समय कोरोना मामलों की सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य में मंगलवार तक कुल 25,317 दर्ज किए गए जिसके बाद कर्नाटक देश का सातवां सबसे प्रभावित राज्य बन गया है। राज्य में पिछले 10 दिनों में विशेष रूप से भारी वृद्धि देखी गई है। कर्नाटक में पिछले दो हफ्तों में हर दिन 1,137 नए मामले दर्ज किए, जबकि इससे पहले यह संख्या सिर्फ 260 थी।

ये भी देखें: ये चीजें लाती हैं जीवन में हरदम परेशानी, इनको रखें दूर, नहीं तो होगी धन हानि

कर्नाटक 9.4 फीसदी की पॉजिटिव दर के साथ पांचवें स्थान पर

देश में तेलंगना इस समय कोरोना पॉजिटव दर में पहले स्थान पर है। उसके बाद महाराष्ट्र (22 फीसदी), तमिलनाडु (12 फीसदी), दिल्ली (11 फीसदी) और गुजरात (9.7 फीसदी) हैं। कर्नाटक 9.4 फीसदी की पॉजिटिव दर के साथ पांचवें स्थान पर है। कोरोना जांच के मामले में कर्नाटक बहुत अच्छा कर रहा है।

बता दें कि राज्य में हर दस लाख लोगों में से 10,978 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है जोकि राष्ट्रीय स्तर से काफी ऊपर है। कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले बंगलूरू में है। 10,561 मामलों के साथ बंगलूरू राज्य का सबसे प्रभावित शहर है।



Newstrack

Newstrack

Next Story