TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में विराट जीत से कांग्रेस में उत्साह, अन्य विपक्षी दल भी हुए बीजेपी पर हमलावर

Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। पार्टी के कुछ नेता जहां इस जीत को राहुल गांधी की भारत यात्रा से जोड़ रहे हैं। वहीं, कुछ नेता विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के धुंआधार प्रचार अभियान को देखते हुए इसे उनकी व्यक्तिगत हार बता रहे हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 13 May 2023 8:25 PM IST
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में विराट जीत से कांग्रेस में उत्साह, अन्य विपक्षी दल भी हुए बीजेपी पर हमलावर
X
Karnataka Election Results 2023

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनावों की तस्वीर अब बिल्कुल साफ हो चुकी है। कांग्रेस नेताओं के दावे के अनुरूप पार्टी एक बड़े जीत की ओर अग्रसर है। पार्टी ने अपने शानदार प्रदर्शन से उन लोगों को मुंह चुप करा दिया, जो साल 2018 की तरह हंग असेंबली का दावा कर रहे थे। कांग्रेस को किसी बड़े राज्य में बीजेपी के खिलाफ ऐसी विराट जीत हासिल करने में लगभग पांच साल लग गए। लोकसभा चुनाव से करीब साल भर पहले मिली इस जीत से पार्टी गदगद है।

कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। पार्टी के कुछ नेता जहां इस जीत को राहुल गांधी की भारत यात्रा से जोड़ रहे हैं। वहीं, कुछ नेता विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के धुंआधार प्रचार अभियान को देखते हुए इसे उनकी व्यक्तिगत हार बता रहे हैं। कांग्रेस की इस जीत से अन्य विपक्षी दल भी खुश हैं और पार्टी को बीजेपी पर मिली जीत के लिए बधाई दे रहे हैं।

गहलोत बोले, राजस्थान में भी आएंगे ऐसे नतीजे

इस साल के आखिरी में राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां सत्ता में बैठी कांग्रेस की सीधी लड़ाई मुख्य विपक्षी भाजपा से है। सीएम अशोक गहलोत ने कर्नाटक में मिली पार्टी की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया। कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है। आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी।

कर्नाटक हार मोदी की हार

छत्तीसगढ़ भी उन राज्यों में शुमार है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी जंग है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक में पार्टी को मिली बड़ी जीत पर कहा कि नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुकूल हैं। मोदीजी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था, इसलिए यह मोदी जी की हार है। बजरंगबली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और बीजेपी सरकार वहां से निपट गई। बघेल ने एक ट्वीट में दावा किया कि साल 2024 में बीजेपी की हार होगी।
सिद्धारमैया बोले – कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे

कर्नाटक में कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने नतीजों को लेकर कहा कि हमने कैंपेन के दौरान ही कह दिया था कि कांग्रेस 130 सीटों पर जीतने जा रही है। यह एक बड़ी जीत है। कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे, वे बीजेपी सरकार से तंग आ चुके थे।

वही, कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं इस जीत का श्रेय पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को देता हूं। जिन्होंने इतनी मेहनत की और झूठ का पर्दाफाश किया। अब कांग्रेस सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में से किसे सीएम बनाती है, देखना दिलचस्प होगा।

अन्य विपक्षी दल भी बीजेपी पर हमलावर

कर्नाटक में बीजेपी की करारी शिकस्त से न केवल कांग्रेस बल्कि अन्य विपक्षी दल भी काफी खुश हैं। यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के हाथों कड़ी हार झेलने वाले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भगवा दल पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है। ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है।

वहीं, महाराष्ट्र में एनसीपी के प्रवक्ता महेश तापसे ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, कर्नाटक के चुनाव परिणाम ने आगामी लोकसभा चुनावों में यूपीए की वापसी का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में बजरंगबली को धर्मनिरपेक्षता का समर्थन के लिए भी धन्यवाद कहा।

इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सहयोगी एमके स्टालिन ने रूझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद कर्नाटक में पार्टी के सबसे बड़े नेता सिद्धारमैया को फोन कर बधाई दी है।

बीजेपी ने स्वीकार की हार

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि नतीजों एनालिसिस किया जाएगा। हम देखेंगे कि कहां कमी रह गई है, आगे बढ़ेंगे और लोकसभा चुनाव में मजबूती से वापसी करेंगे। बोम्मई ने साथ ही पार्टी के फिर से संगठित करने की बात भी कही। उन्हें बीजेपी ने येदियुरप्पा को हटाकर मुख्यमंत्री बनाया था।

कर्नाटक में अब तक रूझान

कर्नाटक में बीते 38 सालों से सत्ता पलटने का रिवाज रहा है। जो इसबार भी कायम रहा। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 135 सीटों पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी 63 सीटों पर आगे है। वहीं, किंगमेकर बनने का सपना संजोए रखने वाली जेडीएस 22 सीटें और अन्य 4 सीटों पर आगे है।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story