×

आ गया महाप्रलय! यहां मचाई भयानक तबाही, अब आसमान से आएगी मदद

कर्नाटक में भारी बारिश से हालात काफी खराब है। उडुपी समेत कई जिले तेज बरसात के पानी में डूब चुके हैं। बचाव के लिए वायु सेना का हेलीकॉप्टर लगाने की तैयारी है।

Shivani
Published on: 20 Sept 2020 7:25 PM IST
आ गया महाप्रलय! यहां मचाई भयानक तबाही, अब आसमान से आएगी मदद
X

बेंगलुरु. मानसून ने इस बार देश में भयानक कहर ढाया। अभी भी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी कड़ी में मूलाधार बारिश कर्नाटक में तबाही का सबब बनी हुई है। यहां कई क्षेत्रों में तेज बरसात से फसले तो तबाह हो ही गयीं लोगों के घर भी डूब गए। सबसे ज्यादा प्रभावित उडुपी जिला है। राज्य सरकार ने लोगों की मदद के लिए आपदा मोर्चा बल के कर्मियों को निर्देशित किया है, जो राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

कर्नाटक में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

दरअसल, कर्नाटक में भारी बारिश से हालात काफी खराब है। उडुपी समेत कई जिले तेज बरसात के पानी में डूब चुके हैं। फैसले बर्बाद हो गयी हैं।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, कर्नाटक में दक्षिणी-पश्चिम मानसून की दूसरी लहर राज्य से टकरायी है, जबकि उत्तरी कर्नाटक में आयी बाढ़ से राज्य अब तक ठीक से उबरा भी नहीं हैं।

karnataka Heavy Rain red Alert issued disaster in many districts

उडुपी समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

ऐसे में हालात तब और बिगड़ गए जब तेज बारिश ने एक बार फिर से कई जिलों में दस्तक दी। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) के मुताबिक़, राज्य के मलनाड, तटीय क्षेत्र और कुछ आंतरिक और उत्तरी जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- 2000 के नोट बंद! अब कभी नहीं होगी छपाई, सरकार ने कही ये बात…

फसले तबाह, डूबे गांव-मकान धराशायी

बताया जा रहा है कि बारिश से उडुपी में स्थिति बेहद गंभीर है। इस जिले के कई गांव पानी में डूब चुके हैं। बाढ़ के कारण कई मकान धराशायी हो गए हैं। अधिकांश सड़के बह गयीं। रास्ते ठप हैं और खेत व फंसले तबाह हो गयीं।

Rajasthan Weather rain thunderstorm warning yellow alert

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने दी कोरोना को मात: कई दिनों बाद आईं बाहर, शेयर की ये तस्वीर

बचाव कार्य और राहत सामग्री के लिए लगाया जाएगा हेलीकॉप्टर

राज्य के ऐसे भयावर हालातों के बारे में राज्य गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया कि उडुपी जिला प्रशासन को तत्काल राहत कदम उठाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके अलावा राजस्व मंत्री आर अशोक से बचाव कार्य में वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर लगाने का भी आग्रह किया जाएंगे। ताकि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर की मदद से बचाव कार्य और राहत सामग्री पहुंचाई जा सकें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story