×

कर्नाटक: CCD के मालिक और पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ लापता

ऐसी स्थिति में ड्राइवर सिद्धार्थ का आधे घंटे इंतजार भी किया लेकिन वह नहीं लौटे। इसके बाद ड्राइवर ने उनके परिवार को इस मामले की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ड्राइवर से बाकी की पूछताछ चल रही है।

Manali Rastogi
Published on: 30 July 2019 8:31 AM IST
कर्नाटक: CCD के मालिक और पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ लापता
X
कर्नाटक: CCD के मालिक और पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ लापता

बेंगलुरु: मशहूर कैफे चेन सीसीडी (कैफे कॉफी डे) के मालिक और कर्नाटक के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ अचानक लापता हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, वीजी सिद्धार्थ को आखिरी बार मंगलुरु में नेत्रावती नदी के पास देखा गया था। ऐसे में पुलिस का नदी के आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें: क्या इजरायल चुनाव में पीएम मोदी लगाएंगे बेंजामिन नेतन्याहू की नैया पार?

वहीं, इस खबर के बाद कर्नाटक में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा से राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और बीएस शंकर ने उनके घर पर मुलाक़ात भी की। इस मामले में वीजी सिद्धार्थ के ड्राइवर का कहना है कि सोमवार शाम को करीब 6 बजे सिद्धार्थ नदी के पुल के पास गाड़ी से उतर गए और ड्राइवर से कहा कि वह जल्द ही लौट आएंगे।

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस-हत्या : भाजपा विधायक समेत 10 पर बड़ी कार्रवाई

ऐसी स्थिति में ड्राइवर सिद्धार्थ का आधे घंटे इंतजार भी किया लेकिन वह नहीं लौटे। इसके बाद ड्राइवर ने उनके परिवार को इस मामले की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ड्राइवर से बाकी की पूछताछ चल रही है। साथ ही, पुलिस अलावा वीजी सिद्धार्थ के फोन की कॉल डीटेल की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता की हालत गंभीर, चाहे तो कहीं और ले जा सकते हैं परिजन: KGMU

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story