×

कांग्रेस को झटका: कुमारस्वामी को आई BJP की याद, दिया ये बड़ा बयान

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कांग्रेस पर बड़ा इलजाम लगाते हुए कहा कि अगर वह बीजेपी के साथ रहते तो अभी तक मुख्यमंत्री बने रहते, लेकिन कांग्रेस के साथ हाथ मिलकर 12 सालों तक बरकरार भरोसा खो दिया।

Monika
Published on: 6 Dec 2020 9:43 AM IST
कांग्रेस को झटका: कुमारस्वामी को आई BJP की याद, दिया ये बड़ा बयान
X
कुमारस्वामी का बड़ा बयान, कांग्रेस को लेकर कही ये बात, BJP से दोस्ती तोड़ने पर हो रहा पछतावा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कांग्रेस पर बड़ा इलजाम लगाते हुए कहा कि अगर वह बीजेपी के साथ रहते तो अभी तक मुख्यमंत्री बने रहते, लेकिन कांग्रेस के साथ हाथ मिलकर 12 सालों तक बरकरार भरोसा खो दिया।

बीजेपी के साथ थे अच्छे संबंध

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि वह अभी भी मुख्यमंत्री होते अगर बीजेपी के साथ अच्छे संबंध बनाए रकते। उन्होंने आगे कहा कि वह 2006-2007 में 12 साल की अवधि में जो कुछ भी हासिल किया, उसे कांग्रेस के साथ गठ्बंदन कर के सब खत्म कर दिया।

ये भी पढ़ें: सरकार लाएगी नया प्रस्तावः किसान संगठन बात पर अड़े, बढ़ीं केंद्र की मुश्किलें

कुमारस्वामी ने बताया कि 2018 में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद, और उनके गुट ने मेरी प्रतिष्ठा को नष्ट कर दिया। वह उनके जाल में फंस गए। वह केवल देवेगौड़ा के कारण गठबंधन के लिए सहमत थे। उन्होंने कहां कि वह देवगौड़ा को दोष नहीं दे रहे।

ये भी पढ़ें- भारत में वैक्सीन: फाइजर ने मांगी इस्तेमाल की इजाजत, इमरजेंसी में लगे टीका

दोनों पार्टियों ने मिल कर बनाई पार्टी

2 साल पहले 20 18 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जब किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस और जनता दल ने मिलकर सरकार बनाई थी। जिसके बाद एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाया गया। दोनों पार्टियों ने पिछले साल लोकसभा चुनाव लगा, लेकिन गठबंधन में मतभेद गहराया गया। वही कुछ विधयाकों की बगावत के चलते गठबंधन सरकार का पतन हो गया।

ये भी पढ़ें: तेज बारिश आज: यहां गिरेगा झमाझम पानी, कोहरे से ढक जाएंगे ये इलाके

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story