TRENDING TAGS :
मुख्यमंत्री की बेटी की हुई शादी, रियाज ने वीणा के गले में बांधा मंगलसूत्र
केरल के CM पिनराई विजयन की बेटी शादी का आयोजन राजधानी तिरुवनंतपुरम में हुआ। डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अपने कुछ खास रिश्तेदारों के साथ पहुंचे थे। दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और रियाज ने वीणा के गले में मंगलसूत्र बांधा।
नई दिल्ली: केरल में अब कोरोना का असर कम हो गया है। कोरोना संकट में हो रही शादियों के लिए बनाए गए नियम के हिसाब से लोग शामिल होकर दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दे रहे हैं। केरल के मुख्य मंत्री पिनराई विजयन की बेटी टी वीणा (T.Veena) की शादी सोमवार को DYFI नेता मोहम्माद रियाज के साथ हो गई। मोहम्मद रियाज सीपीआई-एम की यूथ विंग डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट हैं। टी. वीणा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
रियाज ने वीणा के गले में मंगलसूत्र बांधा
केरल के CM पिनराई विजयन की बेटी शादी का आयोजन राजधानी तिरुवनंतपुरम में हुआ। डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अपने कुछ खास रिश्तेदारों के साथ पहुंचे थे। दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई और रियाज ने वीणा के गले में मंगलसूत्र बांधा।
ये भी देखें: 10वीं क्लास के रिजल्ट किए गए जारी, इतने फीसदी स्टूडेंटस् हुए पास
सफेद धोती और सफेद शर्ट पुरुषों का पारंपरिक परिधान
शादी समारोह के दौरान वीणा ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी। वहीं रियाज ने सफेद रंग की शर्ट और पारंपरिक सफेद रंग की धोती बांध रखी थी। गौरतलब है कि सफेद धोती और सफेद शर्ट केरल में पुरुषों का पारंपरिक परिधान माना जाता है। अक्सर विवाह या फिर अन्य कार्यक्रमों में पुरुष यही पहनते हैं। वीणा बहुत ही सादगी से तैयार हुई थीं।
वीणा और रियाज दोनों ही तलाकशुदा
वीणा और रियाज दोनों ही तलाकशुदा हैं। पहली शादी से दोनों के बच्चे भी हैं। वीना का एक बच्चा है, वहीं रियाज को पहली पत्नी से दो बच्चे हैं। कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में आए रियाज ने 2009 में कोझीकोड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे।
ये भी देखें: बेहद निर्दयी चीन, गधों को उतार रहा मौत के घाट, वजह जान चौंक जाएंगे
केरल में कोरोना का प्रभाव काफी हल्का हो गया है
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में कई नेताओं के घर में वैवाहिक कार्यक्रम हुए हैं। अब लॉकडाउन खुलने के बाद पिनराई विजयन ने भी अपनी बेटी की शादी की है। केरल में कोरोना का प्रभाव काफी हल्का हो गया है। कोरोना के खिलाफ त्वरित कार्रवाई दिखाने के लिए विजयन सरकार की काफी तारीफ हुई है।