×

विमान हादसा में कोरोना: मृतकों में से दो यात्री कोरोना पॉजिटिव, आई जानकारी

एक तरफ इतना भीषण विमान हादसा ऊपर से कोरोना का कहर, उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील ने बताया कि 45 साल के यात्री सुधीर वायर्थ के नमूने को परीक्षण के लिए भेजा गया था और वह कोरोना पॉजिटिव निकले।

Newstrack
Published on: 8 Aug 2020 8:23 AM GMT
विमान हादसा में कोरोना: मृतकों में से दो यात्री कोरोना पॉजिटिव, आई जानकारी
X
विमान हादसा में कोरोना: मृतकों में से दो यात्री कोरोना पॉजिटिव, आई जानकारी

नई दिल्ली: केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट में एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान हादसाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में दो पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह भारी बारिश थी। केरल में बीते दिन तेज बारिश हो रही थी। उधर से कोझिकोड एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन के चलते दुबई से आते समय विमान रनवे पर अचानक से फिसल गया और हादसे का शिकार हो गया। बता दें कि मृतकों में से दो यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला है।

स्वास्थ्य कर्मियों को अपना परीक्षण कराने का निर्देश

एक तरफ इतना भीषण विमान हादसा ऊपर से कोरोना का कहर, उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील ने बताया कि 45 साल के यात्री सुधीर वायर्थ के नमूने को परीक्षण के लिए भेजा गया था और वह कोरोना पॉजिटिव निकले। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बचाव कार्यों में लगे सभी लोगों से स्वास्थ्य अधिकारियों को रिपोर्ट करने और एहतियातन आइसोलेशन में जाने के साथ ही अपना परीक्षण कराने को कहा है।

विमान हादसा में कोरोना: मृतकों में से दो यात्री कोरोना पॉजिटिव, आई जानकारी

विमान में 10 नवजात बच्चे भी थे

मलप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 16 यात्रियों की हालत गंभीर है। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त विमान में 10 नवजात बच्चे भी थे। दुबई-कोझिकोड उड़ान संख्या IX-1344 शुक्रवार की शाम 7.45 बजे लैंडिंग करते समय फिसल गया।

ये भी देखें: नहीं बचेगी रिया: कसा ईडी का शिकंजा, पूछताछ के दौरान कई सवालों में उलझीं

यह विमान हादसा इतना भीषण था कि विमान दो हिस्सों में बंट गया। घटना में दो पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई। विमान में 191 यात्री सवार थे। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि 127 लोग अस्पताल में हैं और अन्य को छुट्टी दे दी गई है।

कई हवाई अड्डों के डिजाइन में हैं बड़ी खामियां

ऐसे में विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने पहले ही कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे को लेकर ये चेतावनी दी थी कि वहां कभी भी हादसा हो सकता है। आपको बता दें कि ऑपरेशन के हिसाब से कोझिकोड का एयरपोर्ट बहुत खतरनाक माना जाता है। ये एक टेबल टॉप रन वे है। टेबल टॉप का मतलब ये है कि रनवे थोड़ी ऊंचाई पर है और दोनों तरफ की जमीन गहरी है। रनवे जरूरत के लिहाज से छोटा भी है और खत्म होते ही करीब 30 फुट गहरी घाटी भी है।

विमान हादसा में कोरोना: मृतकों में से दो यात्री कोरोना पॉजिटिव, आई जानकारी

ये भी देखें: दुकान खोलना आसान: अब कम पैसे में करें बिजनेस, PM मोदी की ये स्कीम है जबरदस्त

रनवे के दोनों ओर की पट्टियां हैं संकरी

इसके अलावा रनवे के दोनों ओर की पट्टियां भी संकरी हैं, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की स्थिति में मुश्किल आती है। इन सारी कमियों के बाद अभी तक एयरपोर्ट पर हमेशा की तरह उड़ानें जारी थीं। हादसे के बाद अब कोझिकोड एयरपोर्ट की तरह देश के कुछ और हवाई अड्डों का भी ऐसा खतरनाक डिजाइन है, जिसे टेबलटॉप रनवे कहा जाता है। इनमें मेंगलुरु का एयरपोर्ट और मिजोरम का लेंगपुई एयरपोर्ट शामिल हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story