×

Kerala Train Fire : ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुई कहासुनी, आरोपी ने साथी पैसेंजरों पर फेंके ज्वलनशील पदार्थ, 3 की मौत

Kerala Train Fire Case:कोझिकोड रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों के बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक यात्री ने साथी यात्री पर कोई ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया।

Krishna Chaudhary
Published on: 3 April 2023 4:17 PM IST
Kerala Train Fire : ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुई कहासुनी, आरोपी ने साथी पैसेंजरों पर फेंके ज्वलनशील पदार्थ, 3 की मौत
X
Kerala Train Fire Case (फोटो: सोशल मीडिया )

Kerala Train Fire Case: केरल के कोझिकोड में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है। यहां ट्रेन में चढ़ने को लेकर पैसेंजरों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कुछ की जान चल गई और कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक, रविवार को कोझिकोड रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों के बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक यात्री ने साथी यात्री पर कोई ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया।

इसके बाग ट्रेन की बोगी में अफरातफरी मच गई। उस ज्वलनशील पदार्थ ने अन्य यात्रियों को भी अपने चपेट में ले लिया। डिब्बे में आग लगने के बाद कुछ लोग जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से ही कूद गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक बच्चा, महिला और पुरूष शामिल हैं। वहीं, 9 लोग ज्वलनशील पदार्थ के चपेट में आने से झुलस गए हैं। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

मौके से आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 9.45 बजे की है। अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में दो यात्रियों के बीच संभवतः ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने दूसरे यात्री पर किसी ज्वलनशील पदार्थ से हमला कर दिया, जिसके चपेट में अन्य यात्री भी आ गए। डिब्बे में आग लगने के कारण कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। ट्रेन के रूकते ही आरोपी डिब्बे से उतरकर फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस को अन्य यात्रियों ने दो यात्रियों के लापता होने की जानकारी दी। जिनमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है। डिब्बे की सघन तलाशी में पुलिस को महिला का मोबाइल फोन और बच्चे के एक पैर का जूता मिला। कुछ समय बाद पुलिस को इलाथुर रेलवे स्टेशन की पटरी पर महिला, बच्चे और एक पुरूष समेत तीन लोगों के शव मिलने की जानकारी मिली। पुलिस का कहना है कि संभवतः महिला आग से बचने के लिए चलती ट्रेन से बच्चे के साथ कूद गई हों। वहीं, मृतक पुरूष के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, घटना में घायल 9 लोगों का इलाज कोझिकोड अस्पताल में चल रहा है।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story