TRENDING TAGS :
जानिए रश्मि सामंत के बारे में, जो बनीं ऑक्सफर्ड स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष
श्मि सामंत ने इस हफ्ते की शुरुआत में हुए चुनाव में 3,708 मतों में से 1,966 मत हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र संघ की अध्यक्ष बनने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
मनिपाल: कर्नाटक के मनिपाल की रश्मि सामंत (Rashmi Samant) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र संघ की अध्यक्ष चुनीं गईं हैं। बता दें कि रश्मि ऐसी पहली भारतीय महिला हैं, जिन्हें लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) में यह पद हासिल हुआ है। ऐसा कर उन्होंने इतिहास रच दिया है और भारत को गौरवान्वित किया है।
MSC की छात्रा हैं रश्मि सामंत
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के लिनकेयर कॉलेज में पढ़ाई कर रहीं भारतीय मूल की रश्मि सामंत को अन्य तीन प्रतिभागियों की तुलना में ज्यादा वोट मिले हैं। बता दें कि रश्मि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिनकेयर कॉलेज में एनर्जी सिस्टम ( Energy Systems) में MSC की छात्रा हैं। वह मनिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को तोहफा: नए श्रम कानून होंगे लागू, अब ज्यादा काम पर सरकार का ऐलान
चुनाव में हासिल किए 1,966 मत
रश्मि सामंत ने इस हफ्ते की शुरुआत में हुए चुनाव में 3,708 मतों में से 1,966 मत हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। इस साल ऑक्सफोर्ड के इलेक्शन में रिकॉर्ड 4,881 छात्रों ने वोट डाला और सभी कैटिगरी में कुल 36,405 वोट पड़े। रश्मि ने चार मुख्य प्राथमिकताओं को फोकस में रखकर अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलनः तो क्या गिर जाएगी खट्टर सरकार, अब क्या करेगा एनडीए
मणिपाल से पूरी की अपनी स्कूलिंग
सामंत ने मणिपाल और उडुपी से अपनी स्कूलिंग की। उनके पिता दिनेश सामंत परकला में बिजनसमैन हैं, जबकि मां वत्सला सामंत होम मेकर हैं। उन्होंने कर्नाटक में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है। यहां उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की। रश्मि MIT, मणिपाल में Student Council की तकनीकी सचिव रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: कोहरा बनेगा आफत: यूपी समेत इन राज्यों में भयानक बारिश, ठंड से अभी राहत नहीं
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।