×

इतना कम हुआ पेट्रोल-डीजल का नया रेट, यहां करें चेक

देश की राजधानी दिल्ली से पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कोई बदलाव नहीं है। आपको बता दें कि 15 अक्टूबर से पहले 3 दिन तक के दाम न ही घटे हैं और न ही बढ़े हैं।

Roshni Khan
Published on: 19 Aug 2023 11:35 AM GMT
इतना कम हुआ पेट्रोल-डीजल का नया रेट, यहां करें चेक
X

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कोई बदलाव नहीं है। आपको बता दें कि 15 अक्टूबर से पहले 3 दिन तक के दाम न ही घटे हैं और न ही बढ़े हैं। वैसे ही कल यानी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 पैसे गिरावट आई थी। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के 73.27 रुपए, 78.88 रुपए, 75.92 रुपए और 76.09 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल क्रमश: 66.41 रुपए, 69.61 रुपए, 68.77 रुपए और 70.15 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

ये भी देखें:जम्मू- कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम घटते-बढ़ते रहते हैं। नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग डबल हो जाती है।

ये भी देखें:राम मंदिर विवाद: जानिए क्या है ‘मोल्डिंग ऑफ रिलीफ’, कोर्ट ने दिए सनवाई के संकेत

ऐसे करें अपने शहर का रेट

आप रोजाना अपने शहर के दाम ऐसे चेक कर सकते हैं। SMS के जरिए कस्टमर किसी विशेष रजिस्टर्ड नंबर पर SMS भेजकर रेट्स के अपडेट की जांच कर सकते हैं और उन्हें प्रेजेंट रेट के बारे में SMS के जरिए से इन्फॉर्म किया जाएगा। इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 9224992249 को भेज सकते हैं। बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजना होगा। एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story