TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

World's Largest Office Building: भारत में बना दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड ऑफिस, जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें

World's Largest Office Building: गुजरात के सूरत में दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बनाई गई है। इस इमारत को डायमंड बोर्स नाम दिया गया है।

Archana Pandey
Published on: 25 July 2023 6:35 AM IST
Worlds Largest Office Building: भारत में बना दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड ऑफिस, जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें
X
world’s largest diamond bourse office building (Image- Social Media)

World's Largest Office Building: जब भी दुनिया की सबसे बड़ी इमारतों के बारे में बात की जाती है, तो माइंड में अमेरिका और यूरोप का ही नाम आता है। इन्हीं इमारतों में शामिल हैं अमेरिका की पेटागन बिल्डिंग, जो दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस इमारत थी। आपको यह जानकर खुशी होगी कि भारत ने अब ये खिताब अमेरिका से छीन लिया है। गुजरात में बनी एक इमारत को दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का दर्जा दिया गया है। आइये जानते हैं इस बिल्डिंग से जुड़ी बड़ी बातें।

सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का नाम

गुजरात के सूरत में दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बनाई गई है। इस इमारत को डायमंड बोर्स नाम दिया गया है। इस इमारत में हीरे के व्यवसाय से जुड़े कटर्स, पॉलिशर्स और व्यापारी वर्ग सभी लोगों के लिए बेहतरीन सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

इतने क्षेत्रफल में बनी है यह बिल्डिंग

इस इमारत को 2600 कर्मचारियों के लिए बनाया गया है। इमारत 67 लाख स्क्वेयर फुट क्षेत्रफल में बनाई गई है। इस इमारत में 15 मंजिले बनी है। 9 आयताककर संरचनाएं हैं जो एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। बिल्डिंग में 131 एलिवेटर्स और दूसरी फैसिलिटीज़ भी हैं। इस बिल्डिंग को बनने में करीब 4 साल लगे थे। इमारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस बिल्डिंग का उद्घाटन पीएम मोदी नवंबर महीने में करेंगे।

प्रोजेक्ट के सीईओ का क्या है कहना

इस प्रोजेक्ट के सीईओ महेश गढ़वी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस बिल्डिंग के बन जाने से मुंबई से आने वाले हजारों कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी। उन्हें मुंबई से सूरत के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस बिल्डिंग में कर्मचारियों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।

पेटागन थी सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग

बता दें डायमंडल बोर्स से पहले अमेरिका की पेंटागन बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस इमारत थी। अमेरिका के शहर 'एर्लिंगटन' में सन 1943 में इस इमारत का निर्माण हुआ था। यह इमारत 23.5 मीटर ऊंची है। इसका फ्लोर एरिया 6230000 वर्ग मीटर है। इसमें 7 मंजिल है और 26000 लोग काम कर सकते हैं।



\
Archana Pandey

Archana Pandey

Next Story