×

धमाके से दहला कश्मीर: आतंकियों ने फेंके खतरनाक बम, हाई अलर्ट पर सेना

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने ताबड़तोड़ हमला किया था। आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर ये हमला ग्रेनेड से किया था। ऐसा बताया जा रहा कि घाटी में घुसपैठ की फिराक में आतंकियों ने ये हमला किया गया था।

Newstrack
Published on: 17 Nov 2020 3:03 PM IST
धमाके से दहला कश्मीर: आतंकियों ने फेंके खतरनाक बम, हाई अलर्ट पर सेना
X
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने ताबड़तोड़ हमला किया था। आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर ये हमला ग्रेनेड से किया था। ऐसा बताया जा रहा कि घाटी में घुसपैठ की फिराक में आतंकियों ने ये हमला किया गया था।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। कुलगाम में आतंकियों ने ताबड़तोड़ हमला किया था। आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर ये हमला ग्रेनेड से किया था। ऐसा बताया जा रहा कि घाटी में घुसपैठ की फिराक में आतंकियों ने ये हमला किया गया था। आज यानी मंगलवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला हुआ है। फिलहाल घाटी में सेना और पुलिस अलर्ट पर है। सीमा से नजदीक के गांवों में रह रहे लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें... चूर-चूर चीन का घमंड: भारत के साथ सभी देश बने दुश्मन, शुरू हुआ युद्धाभ्यास

सैन्‍य बलों व पुलिस का ध्‍यान हटाने के लिए

मिली जानकारी के अनुसार, इस आतंकी हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ऐसे में सैन्‍य मामलों के जानकारों ने बताया कि अक्‍सर आतंकी घुसपैठ आदि की घटनाओं से सैन्‍य बलों व पुलिस का ध्‍यान हटाने के लिए ऐसे हमले करते हैं जिससे सुरक्षा बलों का ध्‍यान उनसे हट जाए और वे घुसपैठ आदि के अपने नापाक इरादों में कामयाब हो सकें।

army camp फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...CM Yogi Adityanath ने फूलों से बनी गुरु गोरक्षनाथ अगरबत्ती को सराहा

घटना में कोई जनहानि नहीं

साथ ही एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने शाम को दक्षिण कश्मीर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि हालांकि उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड इमारत के बाहर फट गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

फिलहाल घाटी में तनातनी बनी हुई है। लोगों से हर वक्त अलर्ट रहने को कहा गया है। सेना और पुलिस कड़ी मुस्तैदी के साथ आतंकियों को सबक सिखाने के लिए तैनात है।

ये भी पढ़ें...महामारी का ऐसा खौफ: अस्पतालों में भर्ती होने से कतरा रहे डेंगू मरीज, बढ़ रहा प्रकोप

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story