TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पेट्रोल-डीजल के दामों में आई कमी, यहां देखें क्या है आपके शहर में दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को भारी गिरावट आई है। आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई कमी से ग्राहकों को कुछ राहत तो है लेकिन इससे उनकी जेबों पर न के बराबर असर पड़ा है। देश के मेट्रो सिटी में पेट्रोल के दाम करीब 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 12 पैसे कम हुए है।

Vidushi Mishra
Published on: 29 July 2019 3:55 PM IST
पेट्रोल-डीजल के दामों में आई कमी, यहां देखें क्या है आपके शहर में दाम
X
पेट्रोल-डीजल की कीमतों से खुश हुए ग्राहकोंं के दिल

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार को भारी गिरावट आई है। आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई कमी से ग्राहकों को कुछ राहत तो है लेकिन इससे उनकी जेबों पर न के बराबर असर पड़ा है। देश के मेट्रो सिटी में पेट्रोल के दाम करीब 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 12 पैसे कम हुए है।

आपको बता दें, दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की कमी आई है, जिसके बाद पेट्रोल के भाव 72.99 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मतलब की कल के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट आई है। जबकि डीजल की कीमत 66.07 रुपये प्रति लीटर हैं कल के मुकाबले 11 पैसे कम हुए हैं।

यह भी देखें... उन्नाव रेप पीड़िता सड़क हादसा/साजिश: परिवार अगर चाहे तो CBI जांच के लिए तैयार

इन जगहों पर ये हैं नए दाम

मुंबई

एक लीटर पेट्रोल 78.61 रुपये और डीजल 69.25 रुपये का है।

कोलकाता

एक लीटर पेट्रोल 75.63 रुपये और डीजल 68.22 रुपये है।

यह भी देखें... उन्नाव रेप पीड़िता सड़क हादसा/साजिश: यहां जानें इससे जुड़े 5 तथ्य

चेन्नई

पेट्रोल 75.80 रुपये और डीजल 69.78 रुपये है।

नोएडा

पेट्रोल 72.30 रुपये और डीजल 65.19 रुपये है।

गुरुग्राम

पेट्रोल 72.85 रुपये और डीजल 65.31 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी देखें... लोकसभा में आजम खा ने मांगी माफी, बोले रमादेवी हमारी बहन जैसी



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story